Live Breaking News & Updates on Chandigarh hindi samachar

Stay informed with the latest breaking news from Chandigarh hindi samachar on our comprehensive webpage. Get up-to-the-minute updates on local events, politics, business, entertainment, and more. Our dedicated team of journalists delivers timely and reliable news, ensuring you're always in the know. Discover firsthand accounts, expert analysis, and exclusive interviews, all in one convenient destination. Don't miss a beat — visit our webpage for real-time breaking news in Chandigarh hindi samachar and stay connected to the pulse of your community

Corona Case Raises After Night Curfew And Other Restrictions Then Lockdown Is Only Option Manoj Parida - पंजाब : नाइट कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंध के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प


ख़बर सुनें
बेकाबू हो रहे कोरोना के मामले ने लॉकडाउन की तरफ इशारा करने लगा है। ऐसा माने जाना लगा है कि पूर्ण लॉकडाउन ही अंतिम उपाय है। पिछले साल लॉकडाउन के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि इससे लोगों की जीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 
उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू और सार्वजनिक कार्यों समेत अन्य प्रतिबंधों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। हम बॉर्डर को सील नहीं कर सकते, क्योंकि लोग यहां दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से आते हैं। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल और टीकाकरण का पालन करना चाहिए। 
 
साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देता है। यह आजीविका को प्रभावित करता है। विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद ही हम इस तरह के कोई निर्णय ले सकते हैं। हम अपने पड़ोसी राज्यों को भी देख रहे हैं। यदि मामले बढ़ते हैं तो लॉकडाउन के विकल्प को खारिज नहीं किया जा सकता है। 
विस्तार
बेकाबू हो रहे कोरोना के मामले ने लॉकडाउन की तरफ इशारा करने लगा है। ऐसा माने जाना लगा है कि पूर्ण लॉकडाउन ही अंतिम उपाय है। पिछले साल लॉकडाउन के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि इससे लोगों की जीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू और सार्वजनिक कार्यों समेत अन्य प्रतिबंधों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। हम बॉर्डर को सील नहीं कर सकते, क्योंकि लोग यहां दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से आते हैं। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल और टीकाकरण का पालन करना चाहिए। 
 
Night curfew & other restrictions on gatherings & public functions can help certainly in some aspects. We can't seal borders because people come from Delhi, Haryana & Himachal Pradesh. People must follow COVID protocol&vaccination: Manoj Parida, Advisor, Chandigarh Admin#Punjabpic.twitter.com/gVdRnRFScJ
— ANI (@ANI) April 12, 2021
साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देता है। यह आजीविका को प्रभावित करता है। विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद ही हम इस तरह के कोई निर्णय ले सकते हैं। हम अपने पड़ोसी राज्यों को भी देख रहे हैं। यदि मामले बढ़ते हैं तो लॉकडाउन के विकल्प को खारिज नहीं किया जा सकता है। 
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Corona , Corona-case , Night-curfew , Restrictions , Lockdown , Manoj-parida , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , கொரோனா , கொரோனா-வழக்கு

Complaint Filed Against Eight Sad Mlas Including Bikram Singh Majithia - मनोहर की सुरक्षा में सेंध का मामला : बिक्रम मजीठिया समेत आठ अकाली विधायकों के खिलाफ दी गई शिकायत

शिरोमणि अकाली दल के विधायकों द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री का घेराव करने के विरोध में हरियाणा विधानसभा की तरफ से सेक्टर तीन थाने में बिक्रम सिंह मजीठिया समेत आठ विधायकों के खिलाफ शिकायत दी गई है।

Chandigarh-news , Anil-vij , Haryana-news , Manohar-lal , Sad-mla , Bikram-singh-majithia , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , சண்டிகர்-செய்தி , அனில்-விஜ்

Pakistani Drone Spotted Near International Border In Punjab - पंजाब : पठानकोट में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग, सर्च अभियान भी चलाया


ख़बर सुनें
भारत-पाक सीमा स्थित बमियाल सेक्टर की टिंडा पोस्ट पर रविवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की। इसे देख बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने फायर किया। फायरिंग के तुरंत बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ ने इस बाबत स्थानीय पुलिस को अवगत करवाया। इसके बाद एसपी ऑपरेशन हेमपुष्प शर्मा और डीएसपी ऑपरेशन सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में टिंडा पोस्ट के आसपास पुलिस, घातक कमांडो, बीएसएफ और स्वैट कमांडो की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। 
आठ घंटे चले सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई नहीं दी। सर्च ऑपरेशन में शामिल थाना नरोट जैमल प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, चौकी बमियाल इंचार्ज तरसेम सिंह, इंस्पेक्टर (ऑपरेशन) राजेश कुमार के अलावा 100 से अधिक जवान शामिल थे। सुरक्षा बलों ने नदी किनारे, खेतों, सुनसान स्थानों और पुराने बंकरों की भी तलाशी ली। 
गौरतलब है कि एक माह में यह दूसरा मामला है जब सीमा पर ड्रोन देखा गया है। पहले भी जब ड्रोन देखा गया था तो तब भी बीएसएफ के फायर करने पर लौट गया था। एसपी ऑपरेशन हेमपुष्प शर्मा ने बताया कि पुलिस और सेना की ओर से इस सारे क्षेत्र की बारीकी से जांच की जा रही है। अभी कुछ नहीं मिला है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नाले व आसपास के क्षेत्र को जांचा गया है। फिलहाल कोई संदिग्ध नहीं मिला है। ड्रोन देखे जाने की घटना को गंभीरता से लिया गया है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
सुबह छह बजे बीएसएफ ने इस बारे में जानकारी दी थी। इसके तुरंत बाद सभी अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। दोपहर तक सुनसान इलाकों, खेतों में तलाशी की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आसपास के लोगों को आगाह किया गया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दी जाए।  - सुखजिंदर सिंह, डीएसपी ऑपरेशन।
भारत-पाक सीमा स्थित बमियाल सेक्टर की टिंडा पोस्ट पर रविवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की। इसे देख बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने फायर किया। फायरिंग के तुरंत बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ ने इस बाबत स्थानीय पुलिस को अवगत करवाया। इसके बाद एसपी ऑपरेशन हेमपुष्प शर्मा और डीएसपी ऑपरेशन सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में टिंडा पोस्ट के आसपास पुलिस, घातक कमांडो, बीएसएफ और स्वैट कमांडो की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। 
विज्ञापन
आठ घंटे चले सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई नहीं दी। सर्च ऑपरेशन में शामिल थाना नरोट जैमल प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, चौकी बमियाल इंचार्ज तरसेम सिंह, इंस्पेक्टर (ऑपरेशन) राजेश कुमार के अलावा 100 से अधिक जवान शामिल थे। सुरक्षा बलों ने नदी किनारे, खेतों, सुनसान स्थानों और पुराने बंकरों की भी तलाशी ली। 
गौरतलब है कि एक माह में यह दूसरा मामला है जब सीमा पर ड्रोन देखा गया है। पहले भी जब ड्रोन देखा गया था तो तब भी बीएसएफ के फायर करने पर लौट गया था। एसपी ऑपरेशन हेमपुष्प शर्मा ने बताया कि पुलिस और सेना की ओर से इस सारे क्षेत्र की बारीकी से जांच की जा रही है। अभी कुछ नहीं मिला है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नाले व आसपास के क्षेत्र को जांचा गया है। फिलहाल कोई संदिग्ध नहीं मिला है। ड्रोन देखे जाने की घटना को गंभीरता से लिया गया है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
सुबह छह बजे बीएसएफ ने इस बारे में जानकारी दी थी। इसके तुरंत बाद सभी अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। दोपहर तक सुनसान इलाकों, खेतों में तलाशी की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आसपास के लोगों को आगाह किया गया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दी जाए।  - सुखजिंदर सिंह, डीएसपी ऑपरेशन।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Pakistani-drone , Patahnkot-news , Indo-pak-border , Punjab-news , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , பாக்கிஸ்தானி-ட்ரோன் , இந்தோ-பக்-எல்லை , பஞ்சாப்-செய்தி , சண்டிகர்-செய்தி-இல்-இந்தி

No Need Of Lockdown In Punjab, Says Punjab Health Minister Balbir Sidhu - कोरोना : बढ़ते मामलों के बीच बोले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री, दोबारा लॉकडाउन की जरूरत नहीं

पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने स्पष्ट किया है कि भले ही राज्य में मामले बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार जल्द ही इन हालात पर काबू पा लेगी। ऐसे में फिलहाल राज्य में दोबारा लॉकडाउन की जरूरत नहीं है।

Punjab , Punjab-health-minister , Balbir-sidhu , Punjab-corona-cases , Lockdown , Punjab-night-curfew , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , பஞ்சாப் , பஞ்சாப்-ஆரோக்கியம்-அமைச்சர்

Kisan Morcha To Enter West Bengal's Election Battle From Today - फूंका बिगुल: पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में आज से उतरेगा संयुक्त किसान मोर्चा

Kisan Morcha to enter West Bengal's election battle from today
पश्चिम बंगाल में चल रही विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने वहां के रण में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है।

Chandigarh-news , Kisan-morcha , West-bengal-election , Farmers-protest , Kisan-andolan , क-स-न-आ-द-लन , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , சண்டிகர்-செய்தி , கீசன்-மோர்ச்சா

Todays Active Corona Cases Of Haryana 11 March 2021 - हरियाणा में बढ़ा कोरोना : 442 पॉजिटिव मिले, वैक्सीन की दो खुराक लगवाने के बाद भी नर्स संक्रमित

पंजाब के बाद कोरोना ने हरियाणा में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। खासकर स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों के संक्रमित होने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है।

Corona-in-haryana , Haryana-corona-news , Haryana-corona-update , Covid-19-in-haryana , हर-य-ण-क-र-न-ज , Haryana-coronavirus-update , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , கொரோனா-இல்-ஹரியானா , ஹரியானா-கொரோனா-செய்தி

Controversy On Decision To Reserve 75 Percent Jobs In Private Sector For Haryana Youth  - निजी क्षेत्र में आरक्षण : हरियाणा सरकार के फैसले से उद्योग नाराज, गहरा सकता है मजदूरों का संकट


ख़बर सुनें
हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के कानून ने सरकार के लिए संकट खड़ा कर दिया है। सरकार ने इस मामले में भले ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घोषणापत्र की एक बड़ी घोषणा पूरी की है, लेकिन प्रदेश के उद्यमियों के लिए यह कानून संकट का कारण बन गया है।
उद्योगपतियों और व्यापारियों ने एक सुर में कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। अगर ये लागू हो गया तो आने वाले दिनों में उद्योंगों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा। उद्योगों से कुशल कर्मचारी कम हो जाएंगे। नए उद्योग स्थापित करने में भी भविष्य में परेशानियां खड़ी होंगी। मालूम हो कि सरकार ने हाल ही में यह कानून बनाया है। उसके बाद से यह कानून विवादों में आ गया है।
उद्योगों में घटेंगे कुशल कारीगर, उत्पादन पर पड़ेगा असर
इस कानून के लागू होने से उद्योगों में कुशल कारीगर घट जाएंगे, इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। उत्पादन गड़बड़ाएगा तो महंगाई भी बढ़ेगी। ये कानून किसी भी तरह से तर्क संगत नहीं हैं। सरकार केवल वोट बटोरने के लिए इस तरह के फैसले लेती हैं। अगर इस तरह का कोई कानून बनाया जाना था तो कम से कम निजी क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए था। इस कानून का दूसरे प्रदेश फायदा उठाएंगे और अच्छे कारीगर हरियाणा से बाहर चले जाएंगे।
-दीपक शर्मा, उद्योगपति
...तो मजदूरी कौन करेगा 
सरकार द्वारा जल्दबाजी में ये फैसला लिया गया है। 75 प्रतिशत बहुत ज्यादा होता है, अगर सरकार को ऐसा कानून बनाना था तो इसकी शुरुआत कम लोगों से करती। पहले युवाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए तैयार करती। किसी को नौकरी इसलिए नहीं दी जा सकती है कि वो स्थानीय है। बल्कि इसलिए दी जाती है कि उसको संबंधित पद का काम आता है या नहीं। हरियाणा के लोग फैक्ट्रियों में मजदूरी नहीं करते हैं, ऐसे में उद्योगों में मजदूरों का संकट आ जाएगा। आज भी ज्यादातर फैक्ट्रियों में बाहर हेल्पर की जरूरत के बोर्ड लगे हैं। मजदूर यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल से ही आते हैं। कुछ काम ऐसे हैं जो हरियाणा के युवा नहीं कर पाते हैं। इस तरह से राज्यों को नहीं बांटना चाहिए। दूसरे प्रदेश भी ऐसा करेंगे तो दिक्कत बढ़ जाएगी।
-विष्णु गोयल, राज्य प्रधान, हरियाणा चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री।
विस्तार
हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के कानून ने सरकार के लिए संकट खड़ा कर दिया है। सरकार ने इस मामले में भले ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घोषणापत्र की एक बड़ी घोषणा पूरी की है, लेकिन प्रदेश के उद्यमियों के लिए यह कानून संकट का कारण बन गया है।
विज्ञापन
उद्योगपतियों और व्यापारियों ने एक सुर में कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। अगर ये लागू हो गया तो आने वाले दिनों में उद्योंगों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा। उद्योगों से कुशल कर्मचारी कम हो जाएंगे। नए उद्योग स्थापित करने में भी भविष्य में परेशानियां खड़ी होंगी। मालूम हो कि सरकार ने हाल ही में यह कानून बनाया है। उसके बाद से यह कानून विवादों में आ गया है।
उद्योगों में घटेंगे कुशल कारीगर, उत्पादन पर पड़ेगा असर
इस कानून के लागू होने से उद्योगों में कुशल कारीगर घट जाएंगे, इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। उत्पादन गड़बड़ाएगा तो महंगाई भी बढ़ेगी। ये कानून किसी भी तरह से तर्क संगत नहीं हैं। सरकार केवल वोट बटोरने के लिए इस तरह के फैसले लेती हैं। अगर इस तरह का कोई कानून बनाया जाना था तो कम से कम निजी क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए था। इस कानून का दूसरे प्रदेश फायदा उठाएंगे और अच्छे कारीगर हरियाणा से बाहर चले जाएंगे।
-दीपक शर्मा, उद्योगपति
...तो मजदूरी कौन करेगा 
सरकार द्वारा जल्दबाजी में ये फैसला लिया गया है। 75 प्रतिशत बहुत ज्यादा होता है, अगर सरकार को ऐसा कानून बनाना था तो इसकी शुरुआत कम लोगों से करती। पहले युवाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए तैयार करती। किसी को नौकरी इसलिए नहीं दी जा सकती है कि वो स्थानीय है। बल्कि इसलिए दी जाती है कि उसको संबंधित पद का काम आता है या नहीं। हरियाणा के लोग फैक्ट्रियों में मजदूरी नहीं करते हैं, ऐसे में उद्योगों में मजदूरों का संकट आ जाएगा। आज भी ज्यादातर फैक्ट्रियों में बाहर हेल्पर की जरूरत के बोर्ड लगे हैं। मजदूर यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल से ही आते हैं। कुछ काम ऐसे हैं जो हरियाणा के युवा नहीं कर पाते हैं। इस तरह से राज्यों को नहीं बांटना चाहिए। दूसरे प्रदेश भी ऐसा करेंगे तो दिक्कत बढ़ जाएगी।
-विष्णु गोयल, राज्य प्रधान, हरियाणा चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Haryana , Haryana-government , Reservation , Reservation-for-job , Cm-manohar-lal , Dushyant-chautala , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , ஹரியானா , ஹரியானா-அரசு

Volvo Bus Will Start From March 8 From Chandigarh To Delhi And Gurugram - अच्छी खबर : चंडीगढ़ से दिल्ली और गुरुग्राम के लिए फिर चलेगी वोल्वो, आठ मार्च से होगी शुरुआत

चंडीगढ़ से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आठ मार्च से हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़ से छह वोल्वो बसों का संचालन शुरू करेगा।

Chandigarh , Haryana-volvo , Gurugram , Chandigarh-delhi-volvo , Chandigarh-gurugram-volvo , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , சண்டிகர் , ஹரியானா-வால்வோ , குருகிராம்

Haryana Home Minister Anil Vij Meets Rajnath Singh And Jp Nadda - जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मिले अनिल विज, अंबाला एयरपोर्ट को लेकर हुई चर्चा


ख़बर सुनें
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विज ने रक्षामंत्री से उड़ान तीन के तहत अंबाला छावनी में नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट के मुद्दे पर विचार- विमर्श किया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा किया।
विज ने राजनाथ सिंह से कहा कि अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन की पट्टी पर ही सिविल एविएशन के जहाज उड़ाने की अनुमति मिली थी। एयरफोर्स स्टेशन के साथ नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट बनाने के लिए डिफेंस की जमीन की आवश्यकता होगी। इस मामले में उन्होंने रक्षा मंत्री से केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके का मुआयना कराने की अपील की ताकि इसका हल निकाला जा सके। 
उन्होंने कहा कि अंबाला को एयर लाइन अलॉट हो चुकी है। अंबाला से लखनऊ और श्रीनगर तक की फ्लाइट भी मंजूर है। अनिल विज ने जेपी नडडा से नई दिल्ली में मुलाकात कर कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है। सूत्रों के अनुसार किसान आंदोलन से प्रदेश में बने सियासी हालात पर विज ने अपनी बात रखी हैं।
हुड्डा पहले अपनी पार्टी का विश्वास हासिल करें : विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है। उन्होंने कि हुड्डा पहले अपने पार्टी का विश्वास हासिल करें। उनकी पार्टी का साथ उनके पास नहीं है। एक दाएं मुंह कर बैठता है तो दूसरा अपना मुंह बाएं रखता है। यही नहीं, उनके लोग एक साथ मंच साझा नहीं करते। विज ने दावा किया कि हुड्डा जो करना चाहें कर सकते हैं लेकिन वह चारों खाने चित होंगे। 
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विज ने रक्षामंत्री से उड़ान तीन के तहत अंबाला छावनी में नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट के मुद्दे पर विचार- विमर्श किया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा किया।
विज्ञापन
विज ने राजनाथ सिंह से कहा कि अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन की पट्टी पर ही सिविल एविएशन के जहाज उड़ाने की अनुमति मिली थी। एयरफोर्स स्टेशन के साथ नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट बनाने के लिए डिफेंस की जमीन की आवश्यकता होगी। इस मामले में उन्होंने रक्षा मंत्री से केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके का मुआयना कराने की अपील की ताकि इसका हल निकाला जा सके। 
उन्होंने कहा कि अंबाला को एयर लाइन अलॉट हो चुकी है। अंबाला से लखनऊ और श्रीनगर तक की फ्लाइट भी मंजूर है। अनिल विज ने जेपी नडडा से नई दिल्ली में मुलाकात कर कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है। सूत्रों के अनुसार किसान आंदोलन से प्रदेश में बने सियासी हालात पर विज ने अपनी बात रखी हैं।
हुड्डा पहले अपनी पार्टी का विश्वास हासिल करें : विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है। उन्होंने कि हुड्डा पहले अपने पार्टी का विश्वास हासिल करें। उनकी पार्टी का साथ उनके पास नहीं है। एक दाएं मुंह कर बैठता है तो दूसरा अपना मुंह बाएं रखता है। यही नहीं, उनके लोग एक साथ मंच साझा नहीं करते। विज ने दावा किया कि हुड्डा जो करना चाहें कर सकते हैं लेकिन वह चारों खाने चित होंगे। 
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Haryana-home-minister , Anil-vij , Rajnath-singh , Jp-nadda , Ambala-air-base , Ambala-airport , Kisan-andolan , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , ஹரியானா-வீடு-அமைச்சர்

Newly Appointed Chandigarh Congress President Subhash Chawla Take Charge Today - चंडीगढ़ : नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चावला ने संभाला कार्यभार, हरीश रावत और छाबड़ा रहे मौजूद


ख़बर सुनें
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष चावला रविवार को सेक्टर-35 स्थित पार्टी कार्यालय में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अपना पदभार संभाल लिया है। नवनियुक्त अध्यक्ष को लेकर मनीमाजरा के कांग्रेस नेताओं में खासा उत्साह है। मनीमाजरा के कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सुभाष चावला का मनीमाजरा से बहुत गहरा नाता है, क्योंकि उनका ननिहाल भी यहीं है और उन्होंने अपने बचपन से लेकर जवानी तक का काफी समय यहां गुजारा है। कार्यक्रम में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा भी शामिल हुए।
मनीमाजरा ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान संजय भजनी, रामेश्वर गिरि मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह, मतलूब खान मत, जलील अहमद कुरैशी, हीरा सिंह आदि नेताओं ने शनिवार को अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से नुक्कड़ मीटिंग करते हुए रविवार को सुभाष चावला के होने वाले शपथ समारोह में शामिल होने की अपील भी की थी। 
संजय भजनी ने कहा है कि सुभाष चावला के प्रदेश अध्यक्ष बनने से चंडीगढ़ कांग्रेस के मजबूत होने के साथ ही मनीमाजरा में भी कांग्रेसी संगठित होकर आने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियों करके फतेह हासिल करेंगे।
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष चावला रविवार को सेक्टर-35 स्थित पार्टी कार्यालय में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अपना पदभार संभाल लिया है। नवनियुक्त अध्यक्ष को लेकर मनीमाजरा के कांग्रेस नेताओं में खासा उत्साह है। मनीमाजरा के कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सुभाष चावला का मनीमाजरा से बहुत गहरा नाता है, क्योंकि उनका ननिहाल भी यहीं है और उन्होंने अपने बचपन से लेकर जवानी तक का काफी समय यहां गुजारा है। कार्यक्रम में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा भी शामिल हुए।
विज्ञापन
मनीमाजरा ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान संजय भजनी, रामेश्वर गिरि मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह, मतलूब खान मत, जलील अहमद कुरैशी, हीरा सिंह आदि नेताओं ने शनिवार को अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से नुक्कड़ मीटिंग करते हुए रविवार को सुभाष चावला के होने वाले शपथ समारोह में शामिल होने की अपील भी की थी। 
संजय भजनी ने कहा है कि सुभाष चावला के प्रदेश अध्यक्ष बनने से चंडीगढ़ कांग्रेस के मजबूत होने के साथ ही मनीमाजरा में भी कांग्रेसी संगठित होकर आने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियों करके फतेह हासिल करेंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Chandigarh-congress-president , Chandigarh-congress , Subhash-chawla , Chandigarh-news , Manimajra-congress , Harish-rawat , Chandigarh-news-in-hindi , Latest-chandigarh-news-in-hindi , Chandigarh-hindi-samachar , சண்டிகர்-காங்கிரஸ்-ப்ரெஸிடெஂட் , சண்டிகர்-காங்கிரஸ்