Live Breaking News & Updates on Pakistana center group stage

Stay informed with the latest breaking news from Pakistana center group stage on our comprehensive webpage. Get up-to-the-minute updates on local events, politics, business, entertainment, and more. Our dedicated team of journalists delivers timely and reliable news, ensuring you're always in the know. Discover firsthand accounts, expert analysis, and exclusive interviews, all in one convenient destination. Don't miss a beat — visit our webpage for real-time breaking news in Pakistana center group stage and stay connected to the pulse of your community

India Vs Pakistan T20 World Cup match on 24 october in Dubai; Babar Azam Virat Kohli | IND Vs PAk Team Clash After 5 Years | वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी दोनों टीमें, दुबई में हो सकता है मुकाबला


India Vs Pakistan T20 World Cup Match On 24 October In Dubai; Babar Azam Virat Kohli | IND Vs PAk Team Clash After 5 Years
5 साल बाद भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच:वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी दोनों टीमें, दुबई में हो सकता है मुकाबला
टोक्यो20 घंटे पहले
कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर को भिड़ सकती हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले की तारीख तय हो गई है। यह मैच दुबई के ग्राउंड पर खेला जा सकता है। हालांकि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला 2016 में खेला गया था। यह भी टी-20 वर्ल्ड कप मैच था। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं। इसमें टीम इंडिया ने 7 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता। 1 मैच भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।
ICC ने पिछले महीने ग्रुप का ऐलान किया था
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप UAE और ओमान में खेला जा रहा है। पहले ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से ICC ने वेन्यू को बदल दिया। हालांकि BCCI ही इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है। ICC ने पिछले महीने ही वर्ल्ड कप ग्रुप का ऐलान किया था।
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया
भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया है। ये दोनों टीमें ग्रुप-2 में हैं। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं। वहीं सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है। हर ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी। ग्रुप की अन्य टीमों का फैसला वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड के नतीजों से तय होगा।
वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक
वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा। क्वालिफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इसमें से क्वालिफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में इस प्रकार होंगे मुकाबले-
शुरुआती राउंड में क्वालिफाइंग मैच खेले जाएंगे।
इसमें 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाए गए हैं।
दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी।
सुपर-12 में 6-6 के 2 ग्रुप बनाए गए हैं। एक टीम 5 मैच खेलेगी।
सुपर-12 ग्रुप 20 मार्च 2021 की रैंकिंग के आधार पर तय किए गए हैं।
सुपर-12 राउंड के बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
सेमीफाइनल के बाद दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
सिर्फ 2009 और 2010 में नहीं हुआ भारत-पाक मुकाबला
भारत-पाकिस्तान मैच किसी भी ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबलों में से एक होता है। अब तक हुए 6 टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार (2009 और 2010) ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हुआ। 2007 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच फाइनल सहित दो मैच हुए थे। वहीं, 2012 में दोनों टीमें सुपर-8 राउंड में भिड़ी थीं। 2014 और 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला हुआ था।
श्रीलंका और बांग्लादेश खेलेंगे क्वालिफायर राउंड
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत क्वालिफायर राउंड से होगी। क्वालिफायर राउंड में भी दो ग्रुप हैं। पहले ग्रुप-A में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें शामिल हैं। वहीं, ग्रुप-B में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान की टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में शामिल होंगी।
खबरें और भी हैं...

Australia , Afghanistan , Dubai , Dubayy , United-arab-emirates , New-zealand , India , South-africa , Pakistan , Oman , Pakistana-center-previous

ICC Men s T20 World Cup 2021 India and Pakistan placed in Group 2 of Super 12 India vs Pakistan - Latest Cricket News - टी20 WC में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, आईसीसी ने किया ऐलान

ICC Men s T20 World Cup 2021 India and Pakistan placed in Group 2 of Super 12 India vs Pakistan - Latest Cricket News - टी20 WC में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, आईसीसी ने किया ऐलान
livehindustan.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from livehindustan.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

Australia , Bangladesh , Afghanistan , New-zealand , India , United-kingdom , Netherlands , Guinea , South-africa , Ireland , Oman , Pakistan