वहीं एक दिन में कोरोना के 2,08,921 नये मामले आये हैं. देश में इस वक्त कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,71,57,795 हो गयी है. देश में अभी तक कुल 33,48,11,496 नमूनों की जांच गयी है. एक दिन में सर्वाधिक 22,17,320 नमूनों की जांच की गयी. 4,157 लोगों की मौत के बाद देश में हुई मौत का आंकड़ा 3,11,388 हो गया है. | देश में कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट आ रही है लगातार दूसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाये जाने की दर में 10 प्रतिशत की कमी आयी है. संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 11.45 प्रतिशत तक रह गयी है. लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 4,157 लोगों की मौत हो गयी है.