तट यानि नदी, समुद्र आदि का किनारा, किनारे के आस-पास की भूमि। अमर उजाला 'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- तट। प्रस्तुत है सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता: एक सूनी नाव
एक सूनी नाव
तट पर लौट आई।
रोशनी राख-सी
बंद अधरों से कथा
सिमटी नदी कह गई,
रेत प्यासी
नयन भर लाई।
हवा श्लथ हो गई
हथेली की रेख काँपी
लहर-सी खो गई