मुंबई, 25 जुलाई (एजेंसी)
अश्लील फिल्मों से जुड़े एक मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और दो अन्य लोगों को तलब किया गया था लेकिन वे रविवार को पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने हाल में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और कुछ ऐप के जरिये उनके प्रदर्शन के मामले के संबंध में गिरफ्तार किया था।
कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद वशिष्ठ ने एक वीडियो में कहा था कि ‘उत्तेजक सामग्री' और अश्लीलता में अंतर है। वशिष्ठ, कुंद्रा के ऐप के लिए बनी तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
अधिकारी ने कहा कि गहना वशिष्ठ और दो अन्य को अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ द्वारा हाल में तलब किया गया था लेकिन वे रविवार को पुलिस कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि साइबर जगत में ऐसे कई ऐप हैं जिन पर अश्लील सामग्री परोसी जाती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने निर्माता रोमा खान, उसके पति, अभिनेत्री गहना वशिष्ठ, निर्देशक तनवीर हाशमी और उमेश कामत को गिरफ्तार किया था। बाद में वशिष्ठ को जमानत मिल गई थी।
खबर शेयर करें
18 घंटे पहले
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।
खबरों के लिए सब्सक्राइब करें