vimarsana.com


aimim members denied allegations of voting bjp in zila panchayat adhyaksh election in ghazipur
गाजीपुरः जिला पंचायत चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने बीजेपी को दिया था वोट? AIMIM ने बताई सच्चाई
Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 04 Jul 2021, 01:51:00 PM
Subscribe
शानिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में बीजेपी कैंडिडेट ने एसपी कैंडिडेट को 27 वोटों से हरा दिया।बीजेपी के महज 6 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे।ऐसे में बीजेपी कैंडिडेट की जीत को कई दलों के क्रॉस वोटिंग का नतीजा बताया जा रहा है।AIMIM ने बीजेपी के हक में क्रॉस वोटिंग करने का खंडन किया है।
 
अमितेश कुमार सिंह, गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सिर्फ 6 जिला पंचायत सदस्यों वाली बीजेपी ने 21 जिला पंचायत सदस्यों वाली एसपी को हराकर चुनाव जीत लिया। क्रॉस वोटिंग की वजह से बीजेपी को यहां जीत हासिल हुई है। इस बीच यह खबर भी उड़ी कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के दो सदस्यों ने भी बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दे दिया। हालांकि, पार्टी ने इस बात को अफवाह करार दिया है। दोनों उम्मीदवारों ने सामने आकर साफ किया है कि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ खड़े उम्मीदवार को वोट दिया है।
नहीं हुई क्रॉस वोटिंग
AIMIM के भदौरा चतुर्थ सीट से अकबरी खातून और भदौरा प्रथम से रुकसाना जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुईं थीं। अकबरी खातून के प्रतिनिधि अफजल ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि उन पर बीजेपी कैंडिडेट को वोट करने का लग रहा आरोप निराधार है। पार्टी आलाकमान के निर्देश के अनुसार उन्होंने बीजेपी के खिलाफ खड़े एसपी कैंडिडेट को वोट किया है। बीजेपी कैंडिडेट की जीत महज एक या दो वोटों से होती तो उन पर बीजेपी की टीम-बी कहलाने का कोई आधार बनता। जब बीजेपी के कैंडिडेट की जीत 27 वोटों से हुई है ऐसे में उनके पार्टी के वोट का क्या महत्व है? उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा सीट जीतने वाली एसपी ने बीजेपी को तोहफे में जिला पंचायत की सीट दे दी।
गैर-बीजेपी कैंडिडेट को किया वोट वही
भदौरा प्रथम से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रुकसाना के प्रतिनिधि बाबर खान ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि AIMIM का जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कैंडिडेट नहीं था। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी के खिलाफ खड़े कैंडिडेट को वोट करने का निर्देश दिया था। उनका वोट भी बीजेपी के खिलाफ खड़े कैंडिडेट को ही गया है लेकिन एसपी और बीएसपी का वोट बीजेपी कैंडिडेट को मिला है।
पार्टी के निर्देशानुसार ऐंटी-बीजेपी वोटिंग
AIMIM अपने सियासी हितों को ध्यान में रख कर इस बात का तुरंत खंडन करने में जुट गई कि उसके जिला पंचायत सदस्यों ने बीजेपी कैंडिडेट को वोट किया है। गाजीपुर के AIMIM प्रभारी मो.शमीम ने इस बाबत मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह अफवाह फैलाई जा रही है कि उनके पार्टी ने बीजेपी के हक में क्रॉस वोटिंग किया है। उनकी पार्टी के निर्वाचित दो जिला पंचायत सदस्यों ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Asaduddin Owaisi ,Kumar Singh , ,District Panchayat ,Gazipur Uttar Pradesh ,Ruksana District Panchayat ,Babur Khan ,குமார் சிங் ,மாவட்டம் பஞ்சாயத்து ,காஜிப்புர் உத்தர் பிரதேஷ் ,பாபர் காந் ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.