vimarsana.com


ख़बर सुनें
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन खत्म होने की कगार पर था, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन में नई जान फूंक दी। इस बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी किसानों के समर्थन में उतरने का एलान कर दिया। इसके लिए उन्होंने बापू की पुण्यतिथि यानी 30 जनवरी का दिन चुना है। दरअसल, इस दिन से अन्ना हजारे आमरण अनशन शुरू करेंगे। हालांकि, सरकार अन्ना को मनाने की कोशिश कर रही है और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रालेगण सिद्धि जा रहे हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि अन्ना अपना आमरण अनशन टाल दें।
जानकारी के मुताबिक, अन्ना हजारे रालेगण सिद्धि स्थित यादव बाबा मंदिर में आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे। अन्ना हजारे का कहना है कि वह साल 2018 से केंद्र सरकार से विनती कर रहे हैं कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते उन्हें मजबूरन आमरण अनशन करना पड़ेगा। 
बता दें कि अन्ना को मनाने के लिए केंद्र सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है। अब तक महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, अहमदनगर के सांसद सुजय विखे पाटिल समेत अन्य नेता अन्ना से रालेगण सिद्धि में मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि, बातचीत के दौरान कोई रास्ता नहीं निकल सका। अन्ना स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों और एमएसपी की मांग पर अड़े हुए हैं। अब केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी आज (29 जनवरी) अन्ना से मुलाकात करेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले को सुलझाने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी कमर कस चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन से मुलाकात कर एक ड्राफ्ट तैयार किया, जो अन्ना हजारे को दिया गया है। अन्ना इस ड्राफ्ट की कमियों की जानकारी देंगे। अगर सरकार इन कमियों को दूर करने पर हामी भरती है तो अन्ना अपना अनशन वापस ले सकते हैं। 
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन खत्म होने की कगार पर था, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन में नई जान फूंक दी। इस बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी किसानों के समर्थन में उतरने का एलान कर दिया। इसके लिए उन्होंने बापू की पुण्यतिथि यानी 30 जनवरी का दिन चुना है। दरअसल, इस दिन से अन्ना हजारे आमरण अनशन शुरू करेंगे। हालांकि, सरकार अन्ना को मनाने की कोशिश कर रही है और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रालेगण सिद्धि जा रहे हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि अन्ना अपना आमरण अनशन टाल दें।
विज्ञापन
कहां होगा आमरण अनशन?
जानकारी के मुताबिक, अन्ना हजारे रालेगण सिद्धि स्थित यादव बाबा मंदिर में आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे। अन्ना हजारे का कहना है कि वह साल 2018 से केंद्र सरकार से विनती कर रहे हैं कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते उन्हें मजबूरन आमरण अनशन करना पड़ेगा। 
इन नेताओं ने की अन्ना को मनाने की कोशिश
ड्राफ्ट के जरिये भी मनाने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, इस मामले को सुलझाने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी कमर कस चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन से मुलाकात कर एक ड्राफ्ट तैयार किया, जो अन्ना हजारे को दिया गया है। अन्ना इस ड्राफ्ट की कमियों की जानकारी देंगे। अगर सरकार इन कमियों को दूर करने पर हामी भरती है तो अन्ना अपना अनशन वापस ले सकते हैं। 
विज्ञापन

Related Keywords

,Farmer Tractor Rally ,Farm Laws ,Tractor Rally ,India News In Hindi ,Latest India News Updates ,Amar Ujala News ,Rakesh Tikait ,New Farm Law ,Farmer Protest ,Anna Hazare Latest News ,Modi Govt ,Ralegan Sidhi ,Miscellenous India News ,Miscellenous India News In Hindi ,इ ड य क अन खबर न ज़ ,Miscellenous India Samachar ,मह र ष ट ,अन न हज र ,क स न आ द लन ,क ष न ,र ल गण स द ध ,आमरण अनशन Maharashtra ,Agricultural Laws ,Hunger Strike ,Anna Hazare Protest ,Anna Hazare News ,Union Minister Kailash Choudhary ,Ralegan Siddhi ,Farmers Protest ,Kisan Andolan ,Kisan Andolan Today ,Kisan Andolan News ,Kisan Andolan Delhi ,Kisan Andolan Delhi News ,Kisan Andolan Live ,Anna Hazare ,Anna Hazare Kisan Andolan ,உழவர் டிராக்டர் பேரணி ,பண்ணை சட்டங்கள் ,டிராக்டர் பேரணி ,இந்தியா செய்தி இல் இந்தி ,சமீபத்தியது இந்தியா செய்தி புதுப்பிப்புகள் ,அமர் உஜலா செய்தி ,ராகேஷ் திகைத் ,புதியது பண்ணை சட்டம் ,உழவர் ப்ரொடெஸ்ட் ,அண்ணா ஆபத்து சமீபத்தியது செய்தி ,மோடி அரசு ,றலேககன் சிடி ,பசி வேலைநிறுத்தம் ,அண்ணா ஆபத்து ப்ரொடெஸ்ட் ,அண்ணா ஆபத்து செய்தி ,தொழிற்சங்கம் அமைச்சர் கைலாஷ் சவுத்ரி ,றலேககன் சித்தி ,விவசாயிகள் ப்ரொடெஸ்ட் ,அண்ணா ஆபத்து ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.