vimarsana.com


अनुराधा पौडवाल ने कार्डिएक एम्बुलेंस के दान में दिया योगदान
(Photo : IANS)
लायंस क्लब के साथ मिलकर दिया 36 लाख की लागत वाले एम्बुलेंस के लिए दान
मुंबई, (आईएएनएस)| दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपने संगठन सूर्योदय फाउंडेशन के माध्यम से एक कार्डिएक एम्बुलेंस के दान में योगदान दिया है। अनुभवी गायिका ने कहा "एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण लोग अपनी जान गंवाते हैं। ऐसे कई मामले हैं जहां मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते हैं।
एक चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में, एक मरीज की जान बचाने के लिए हर पल महत्वपूर्ण होता है। जेजे अस्पताल ने हमसे संपर्क किया और हमने एक कार्डियक एम्बुलेंस दान करने का फैसला किया।" लगभग 36 लाख की लागत वाली एम्बुलेंस को जेजे अस्पताल को दान कर दिया गया। पौडवाल ने लायंस इंटरनेशनल क्लब के साथ मिलकर यह दान किया।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)

Related Keywords

Mumbai ,Maharashtra ,India ,Anuradha Paudwal ,Lions Club ,Sunrise Foundation ,Lions International Club ,Her John ,மும்பை ,மகாராஷ்டிரா ,இந்தியா ,சிங்கங்கள் சங்கம் ,சூரிய உதயம் அடித்தளம் ,சிங்கங்கள் சர்வதேச சங்கம் ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.