हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण और भाद्रपद के बाद सातवां माह आता है आश्विन माह। हिन्दू पंचांग के अनुसार भादो माह की पूर्णिमा के बाद अर्थात 21 सितंबर 2021 से यह माह प्रारंभ हो चुका है। आश्विन मास का समापन 20 अक्टूबर 2021 को होगा। आओ जानते हैं कि इस माह के व्रत और त्योहारों की लिस्ट।