bigg boss 15 salman khan will not host bigg boss ott siddharth shukla may become host for 6 weeks on ott
Bigg Boss OTT को होस्ट नहीं करेंगे Salman Khan, क्या सिद्धार्थ शुक्ला को मिलेगा मौका?
Swapnal Sonal | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 10 Jul 2021, 12:46:00 PM
Subscribe
'बिग बॉस' के नए सीजन यानी 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ओटीटी पर 6 हफ्ते चलने वाले 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट नहीं करेंगे!
Bigg Boss 15: Salman Khan Will Not Host Bigg Boss OTT, Siddharth Shukla May become Host for 6 Weeks on OTT
'बिग बॉस' के नए सीजन यानी 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) को लेकर फैन्स बेताब हैं। शो में रिया चक्रवर्ती से लेकर दिशा वकानी तक की एंट्री के चर्चे हैं। जबकि इस बीच मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए 'बिग बॉस 15' को टीवी पर प्रीमियर करने से 6 हफ्ते पहले ही इसे OTT प्लेटफॉर्म पर लॉन्च (Bigg Boss OTT) करने का फैसला किया है। खबर है कि यह शो 'वूट ऐप' पर अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा। नए सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए नए ट्विस्ट्स लाने की तैयारी है। टीवी पर इसे बाद में प्रीमियर किया जाएगा। वहीं, अब एक चौंकाने वाली खबर आ रही है कि जिससे फैन्स को निराशा हो सकती है। बताया जा रहा है कि ओटीटी पर 6 हफ्ते चलने वाले 'बिग बॉस ओटीटी' को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट नहीं करेंगे!
'द खबरी' ने दी है ये खबर
'बिग बॉस' के अंदर और बाहर की खबर रखने वाले ट्विटर हैंडल 'द खबरी' ने यह खुलासा किया है। इस ट्विटर प्रोफाइल ने अपने दो ट्वीट्स में जानकारी दी है कि 'बिग बॉस ओटीटी' अगस्त महीने में वूट ऐप पर शुरू हो जाएगा। इस दौरान शो में कॉमनर्स यानी आम लोग कंटेस्टेंट बनकर आएंगे। जबकि ओटीटी पर इस शो को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। उनकी जगह किसी और होस्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
क्या सिद्धार्थ शुक्ला को मिलेगा मौका?
हालांकि, यह नया होस्ट कौन होगा इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे, 'बिग बॉस 8' के दौरान सलमान खान के किन्हीं कारणों से नहीं रहने पर फराह खान ने 'बिग बॉस हल्ला बोल' को होस्ट किया था। तब शो को एक महीने एक्सटेंड किया गया था। वैसे, चर्चा यह भी है कि 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला या किसी एक्स कंटेस्टेंट को अप्रोच किया जा सकता है।
6 हफ्ते बाद बचेंगे 6-7 कॉमनर्स
'द खबरी' की रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी पर छह हफ्तों में कंटेस्टेंट्स को वोट आउट करने यानी 'घर से बेघर' करने की जिम्मेदारी दर्शकों पर होगी। दर्शक ही यह तय करेंगे कि छह हफ्तों तक 'बिग बॉस' के घर में कौन सा कंटेस्टेंट रहेगा और कौन नहीं। इसके बाद सिर्फ 6-7 कंटेस्टेंट को टीवी पर प्रीमियर होने वाले 'बिग बॉस 15' में शामिल होने का मौका मिलेगा। यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दांव लगाने के बाद बचे हुए कंटेस्टेंट्स नए सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ 'बिग बॉस 15' में एंट्री लेंगे, जो टीवी पर प्रीमियर होगा।