Bihar Crime Latest News: उज्ज्वल कुमार ने पुलिस को बताया कि अब तक की वारदात में उसे लूटपाट की रकम से 15 हजार रुपये का हिस्सा मिला है. उसी प्रकार अन्य दोस्तों को भी 10 से 12 और 15 हजार रुपये का हिस्सा मिला. | बिहार को गोपालगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एनएच पर पेट्रोल पंप, सीएसपी, होटल व ढाबे में लूटपाट करनेवाले छह हाइवे लुटेरे को अरेस्ट किया है. गोपालगंज पुलिस ने हाइवे लुटेरा गैंग की गिरफ्तारी के बाद चौंकानेवाला खुलासा किया है.