चेहरे फिल्म समीक्षा: 90 के दशक में कई कॉमेडी फिल्म लिखने वाले रूमी जाफरी अब बतौर निर्देशक थ्रिलर मूवी 'चेहरे' लेकर आए हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, धृतिमान चटर्जी, इमरान हाशमी, अन्नू कपूर और रघुवीर यादव जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म रंजीत कपूर के नाटक पर आधारित है जिसकी प्रेरणा 'डेडली गेम्स' नामक नाटक से ली गई है। कहानी थोड़ी हटकर है और थ्रिलर होने के बावजूद एक्शन कम और ड्रामा ज्यादा है। चेहरे, फिल्म समीक्षा, अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, समय ताम्रकर, रूमी जाफरी, Chehre, Movie Review in Hindi, Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi, Samay Tamrakar, Rumy Jaffery