Dhanbad ADJ Death Case, dhanbad judge death news, dhanbad judge murder case : धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत का मामला. हाइकोर्ट ने एफएसएल में उपलब्ध सुविधाओं व कमियों को लेकर विस्तृत शपथ पत्र दायर करने का दिया निर्देश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित हुए गृह सचिव और एफएसएल के निदेशक, दो सितंबर को अगली सुनवाई. dhanbad judge uttam anand case, jharkhand high court latest news | dhanbad judge case, dhanbad judge hatyakand रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने शुक्रवार को धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान के तहत दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करते हुए सीबीआइ की ओर से प्रस्तुत जांच की प्रगति रिपोर्ट देखी. इस दौरान खंडपीठ ने कहा : जज की माैत का मामला काफी गंभीर है. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को देख रहा है. इस पर गहराई से जांच की जरूरत है.