vimarsana.com


Jun 29, 2021, 09:57 AM IST
High Return Stocks: शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भरा कदम होता है, लेकिन अगर आपके पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपको जबर्दस्त रिटर्न देते हैं तो ये रिस्क ज्यादा असर नहीं करते. हम आपको ऐसे ही एक और स्टॉक के बारे में आज बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है लॉरस लैब्स (Laurus Labs).
Laurus Labs का शानदार परफॉर्मेंस
लॉरस लैब्स (Laurus Labs) एक फार्मा कंपनी है, जिसने अपने निवेशकों को 1 साल में ही मालामाल कर दिया. इस फार्मा कंपनी ने बीते एक साल में 560 परसेंट का भारी-भरकम रिटर्न दिया है. फिलहाल कंपनी के शेयर NSE पर ये  4.33 परसेंट की तेजी के साथ 678.90 रुपये पर बंद हुए हैं. इंट्रा डे के दौरान कंपनी के शेयरों ने अपना उच्चतम स्तर 682.85 रुपये को भी छुआ.
Laurus Labs ने दिया 560 परसेंट का रिटर्न
अब एक नजर इसके बीते एक साल की परफॉर्मेंस पर डालते हैं. 29 जून, 2020 को कंपनी का शेयर 103 रुपये था, आज 29 जून 2021 को इसका भाव 678.90 रुपये है. यानी तब से लेकर अबतक इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 559 परसेंट का मोटा रिटर्न दिया है. अब अगर आपने इस कंपनी में एक साल पहले 5 लाख रुपये लगाए होते, तो उनकी वैल्यू 32.95 लाख रुपये होती. यानी आपके पैसे 6 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुके होते.
क्या करती है कंपनी
Laurus Labs देश की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों में शामिल है जो API सेगमेंट में डील करती है. आपको बता दें कि Laurus Labs दुनिया की 10 सबसे बड़े जेनेरिक दवाएं बनाने वाली कंपनियों में से 9 को API (Active Pharmaceutical Ingredients) सप्लाई करती है, या ऐसे समझ लीजिए कि दवाओं के लिए बल्क ड्रग सप्लाई करती है. साथ ही antiretroviral drugs के साथ कार्डियोवस्कुलर और ओंकियोलॉजी के API सेगमेंट में भी कंपनी की पकड़ मजबूत है.
CARE ने रेटिंग अपग्रेड की
कंपनी ने पिछले 2 साल से API सेगमेंट में जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है, साथ ही इस वजह से कंपनी के शेयर में पिछले सप्ताह से लगातार तेजी का दौर कायम है. इसकी परफॉर्मेंस को देखते हुए रेटिंग एजेंसी CARE ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड करके स्टेबल आउटलुक के साथ CARE AA कर दिया है.
अमेरिकी बाजारों में उतारेगी प्रोडक्ट.
Laurus Labs ने वित्त वर्ष 2023 में 1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा है. अमेरिकी बाजारों में कंपनी अपने 9 प्रोडक्ट्स जल्द ही उतार सकती है, इसे लेकर कंपनी को मंजूरी भी मिल चुकी है. 8 प्रोडक्ट को अभी शुरुआत मंजूरियां मिली है. जबकि कंपनी ने 26 प्रोडक्ट्स के अप्रूवल के लिए यूएस रेगुलेटर के पास आवेदन किया था.
कंपनी का मुनाफा बढ़ा
एक नजर कंपनी के तिमाही नतीजों पर भी डाल लेते हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में कंपनी को कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 296.92 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 110.15 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू मार्च तिमाही में 68% बढ़कर 1411.93 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 839.14 करोड़ रुपये रहा था. 
LIVE TV
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.
Tags:

Related Keywords

,Companya Productsa Approval ,Company Country ,Company Her Products ,Pharma The Company ,Lazarus Labs ,Revenue March ,நிறுவனம் நாடு ,பார்மா தி நிறுவனம் ,வருவாய் அணிவகுப்பு ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.