vimarsana.com


खास बातें
हनी सिंह पर पत्नी ने लगाए हैं गंभीर आरोप
हनी सिंह की पत्नी ने देर रात किया पोस्ट
नई दिल्ली: मशहूर रैपर 'यो यो हनी सिंह' (Yo Yo Honey Singh) के चाहने वालों के लिए बीते दिन एक बुरी खबर सामने आई. हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ  घरेलू हिंसा (Domestic Violence) मुकदमा दर्ज हुआ है. उनकी पत्नी हनी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी दौरान उनकी पत्नी ने अपनी दर्द भरी दास्तां भी सुनाई. सामने आया कि हनी सिंह ने अपनी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) के साथ खराब व्यवहार शादी के बाद से ही करना शुरू कर दिया था. शालिनी ने 2 महीने पहले से ही सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर करना शुरू कर दिया था. 
हनी सिंह की पत्नी ने किए चार पोस्ट
हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने बीते दो महीने में एक-दो नहीं बल्कि चार सोशल मीडिया पोस्ट किए और अपना दर्द लोगों के बीच जाहिर किया. उन्होंने दबे अलफाजों में पति हनी सिंह के अत्याचार की पूरी कहानी सुनाने की कोशिश की थी. उन्होंने पहला पोस्ट 30 मई 2021 को किया है. इस पोस्ट में किसी राइटर की बात को दोहराया गया है, जिसमें लिखा है, 'इमोशन शोषण किसी की पहचान को खत्म करता है. उनके मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक सोच के साथ ये गलत है.'  लोग लगातार इन पोस्ट पर उनसे कमेंट कर के उनकी परेशानी पूछ रहे हैं.
 

Related Keywords

New Delhi ,Delhi ,India , ,Honey Singh ,Post Honey Singh ,Post May ,Post Jun ,Her Instagram Post ,Her Instagram Story ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,தேன் சிங் ,போஸ்ட் இருக்கலாம் ,அவள் இன்ஸ்தக்ராம் கதை ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.