vimarsana.com


Whatsapp अकाउंट करना चाह रहे हैं डिलीट और करना है डाटा डाउनलोड तो अपनाएं सबसे आसान तरीका
द्वारा
HIGHLIGHTS
व्हाट्सऐप अकाउंट को ऐसे करें डिलीट
चैट के साथ ही मीडिया फाइल्स को भी कर सकते हैं व्हाट्सऐप से एक्सपोर्ट
व्हाट्सऐप पर कैसे चैट को करें डाउनलोड
एंडरोइड और iOS यूजर्स ऐसे करें अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट
अगर आप प्राइवेसी कारणों से अपने मैसेजिंग ऐप को बदलना चाह रहे हैं जो कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने के बाद हुआ है। तो हम आपको इसके बारे में कुछ सटीक जानकारी दे रहे हैं। कई लोगों के मन में यह प्रश्न है कि अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट कर के कैसे अपना डाटा कलेक्ट किया जा सकता है। हमें ये सभी जानकारी आगे साझा की है। इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
Android पर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन कर के थ्री डॉट इक्कों पर टैप करना होगा जो राइट कोर्नर पर होता है।
यहां सेटिंग्स पर जाकर अकाउंट सेक्शन में जाएँ और डिलीट माय अकाउंट विकल्प पर टैप करें।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा और डिलीट माय अकाउंट पर टैप करना होगा।
आपसे यहां पूछा जाएगा कि किस कारण से आप व्हाट्सऐप छोड़ना चाह रहे हैं। आप दिए गए विकल्पों में से इसका जवाब दे सकते हैं।
इसके बाद आपको डिलीट माय अकाउंट पर टैप करना होगा।
iOS यूजर्स कैसे व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट करें?
iOS डिवाइस पर व्हाट्सऐप ओपन करें और सेटिंग्स में जाकर अकाउंट विकल्प में डिलीट माय अकाउंट विकल्प को चुनें।
अब अपना फोन नंबर एंटर कर के डिलीट माय अकाउंट विकल्प पर टैप करें।
व्हाट्सऐप पर अपनी चैट या मीडिया फाइल्स को डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप अपनी निजी चैट को एक्सपोर्ट करना चाह रहे हैं तो इसके लिए हम आपको काफी आसान तरीका बता रहे हैं।
आपको हर एक चैट को ओपन करना होगा और इसके बाद थ्री डॉट वाले आइकॉन पर टैप करें।  
अब मोर पर टैप कर के एक्सपोर्ट चैट का विकल्प चुनें।
यहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप फाइल्स, फोटो, विडियो और मीडिया फाइल्स को भी एक्सपोर्ट करना चाहते हैं। इंक्लूड मीडिया पर टैप करने के बाद आपको गूगेल ड्राइव, जीमेल या किसी अन्य ऐप पर चैट एक्सपोर्ट करना का विकल्प मिलेगा।

Related Keywords

India , ,Digit Test Lab ,How To Delete Whatsapp Account ,Whatsapp Data Backup ,Whatsapp Account Delete ,Whatsapp ,Whatsapp Delete ,Whatsapp Account Deactivate ,Whatsapp Media ,Whatsapp Media Download ,How To Deactivate Whatsapp Account ,Whatsapp Data Collection ,Whatsapp Tips ,Wh ,இந்தியா ,இலக்க சோதனை ஆய்வகம் ,எப்படி க்கு அழி பகிரி எண்ணுதல் ,பகிரி தகவல்கள் காப்புப்பிரதி ,பகிரி எண்ணுதல் அழி ,பகிரி ,பகிரி அழி ,பகிரி மீடியா ,பகிரி மீடியா பதிவிறக்க Tamil ,பகிரி தகவல்கள் சேகரிப்பு ,பகிரி உதவிக்குறிப்புகள் ,வ் ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.