igi airport: people returning from gulf countries are becoming target of criminals
सावधान! अब खाड़ी देशों से IGI एयरपोर्ट पर लैंड करने वालों को लूटा जा रहा है
Authored by
Subscribe
दिल्ली एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से आने वाले लोग लुटेरों के निशाने पर हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक एक ऐसा गैंग एक्टिव है जो खासकर ऐसे लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जो खाड़ी देशों में पैसा कमाकर लौट रहे हैं। टी-3 पर लैंड करने वाले ये लोग जब अपने-अपने गांव और शहर जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे हैं तो इन्हें निशाना बनाकर स्टेशन से पहले ली लूटा जा रहा है। गैंग एयरपोर्ट से ही इनके पीछे लग जाता है।
हाइलाइट्स:
खाड़ी देशों से पैसा कमाकर अपने गांव-शहर जाने वाले लोगों के पीछे पड़े रहे हैं गैंग
दिल्ली एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले गन पॉइंट पर लूट रहे हैं
कुछ ही घंटो में हुई इस तरह की हुई पांच वारदातों से दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आई
खाड़ी देशों से आए 4 यात्रियों से लाखों रुपये की विदेशी और भारतीय करंसी को लूट लिया
नई दिल्ली: दिल्ली में हो रही लूट, चोरी, झपटमारी और ठगी की वारदातों के साथ अब एक और नया क्राइम सामने आ रहा है। जिसमें सऊदी अरब, कुवैत और ओमान जैसे खाड़ी देशों में काम करके विदेशी करंसी के साथ वापस वतन लौटने वाले लोगों को लूटा जा रहा है। खाड़ी देशों से पैसा कमाकर अपने गांव-शहर जाने वालों के पीछे ऐसे गैंग पड़ गए हैं, जो इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले गन पॉइंट पर लूट रहे हैं।
यात्रियों को पहले यह कहकर झांसे में लिया जाता है कि ट्रेन पकड़ने से पहले तुम्हें अपनी नई कोरोना जांच करानी होगी, एयरपोर्ट की कोविड जांच यहां काम नहीं करेगी। नई रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही तुम्हें ट्रेन में सवार होने की इजाजत दी जाएगी, वरना नहीं। कुछ ही घंटो में हुई इस तरह की हुई पांच वारदातों से दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आई। जिसमें खाड़ी देशों से आए चार यात्रियों से लाखों रुपये की विदेशी और भारतीय करंसी को लूट लिया गया।
जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को धर-दबोचा। शक है कि खाड़ी देशों से आने वाले लोगों को लूटने के इस तरह के अपनी तरह के नए मामले में एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाने वाले भी कुछ लोग मिले हो सकते हैं। बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज, एसीपी राजेश कुमार, इंसपेक्टर पंकज अरोड़ा और एसआई संतोष की टीम ने चार मुलजिमों को पकड़ा है। गिरफ्तार मुलजिमों में दीपक (40), संजीव कुमार (41), विजय भान पांडे (41) और हरीश सिंह (35) हैं।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह गैंग ऐसे लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जो खाड़ी देशों में पैसा कमाकर लौट रहे हैं। ऐसे लोगों के टी-3 पर लैंड करने के बाद जब यह लोग अपने-अपने गांव और शहर जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रुख कर रहे हैं, तब इनके पीछे गैंग के सदस्य पड़ जा रहे हैं। जो इन्हें स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने से पहले ही पकड़ लेते हैं। पहले गैंग के लोग इन्हें यह कहकर झांसा देते हैं कि ट्रेन में चढ़ने से पहले तुम्हें नई कोरोना जांच करानी होगी। नेगेटिव आने पर ही तुम ट्रेन में सवार हो सकते हो। एयरपोर्ट पर की गई जांच की रिपोर्ट यहां मान्य नहीं होगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शक है कि इस तरह के यात्रियों को एयरपोर्ट से स्टेशन लाने वाले कुछ टैक्सी वाले भी गैंग से मिले हो सकते हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। इस तरह की हुई पांच वारदातों में मुलजिमों ने यात्रियों को पहाड़गंज इलाके के एक रूम में स्टे कराया। वहां उन्हें फर्जी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट दी गई। जब वह रिपोर्ट लेने आए तब वहां बैठे बदमाशों ने गन पॉइंट पर उनसे विदेशी करंसी ले ली। इसके बाद उनके पासपोर्ट भी छीन लिए गए। फिर अगले दिन जब उनकी ट्रेन थी, तब उन्हें स्टेशन पर किसी और सदस्य के माध्यम से पहुंचवा दिया। लेकिन यह धमकी देकर कि अगर पुलिस को बताया तो तुम्हारा पासपोर्ट नहीं दिया जाएगा।
इसके बाद ट्रेन चलने के कुछ देर पहले इनके पासपोर्ट इन्हें लौटा दिए गए। इसकी भनक क्राइम ब्रांच को लग गई। कार्रवाई करते हुए अभी तक इस तरह की नई वारदात में चार मुलजिम पकड़े गए हैं। शक है कि इसमें अभी और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। मामले में एक बीच की कड़ी गायब है, जो एयरपोर्ट से स्टेशन के बीच का लिंक है। उसे ढूंढा जा रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा यह भी शक है कि यह गैंग पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और सराय काले खां रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को भी अपना निशाना बना रहा है। जांच शुरू कर दी गई है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें