jharkhand coronavirus update, coronavirus in jharkhand today update, corona cases in jharkhand in last 24 hours : did not die due to corona in 19 districts of jharkhand 293 newly infected know what is the situation in which district for more update about jharkhand coronavirus death in last 24 hours | Jharkhand Coronavirus Update Today रांची : कोरोना से झारखंड में होनेवाली मौतों का ग्राफ इकाई अंक में सिमट गया है. गुरुवार को 19 जिलों में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. वहीं रांची, धनबाद, पाकुड़, पश्चिम सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम में एक-एक संक्रमित की मौत हुई. देश में पिछले सात दिनों में मौत की दर 1.20 फीसदी है. जबकि, झारखंड में यह अब भी 1.48 फीसदी. वहीं, देश में कोरोना केस का ग्रोथ रेट 0.24% है, जबकि राज्य में यह आंकड़ा 0.10% है. इसी तरह देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट 94.80 है. जबकि, झारखंड में यह 97.20% है.