vimarsana.com


ख़बर सुनें
पंजाब की कपूरथला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकली मुद्रा छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। वहीं विशेष ऑपरेशन के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार भी किया। वहीं 2000 और 500 रुपये के नकली नोट के रूप में 1.47 लाख रुपये की राशि बरामद की है। पुलिस ने नकली नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाले रसायनयुक्त कागज के 30 पैकेट, रसायन और रंगों से भरी बोतलें और रासायनिक पाउडर के पैकेट और नकली मुद्रा को वितरित करने वाले तीन वाहनों को जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परगट सिंह निवासी राजेवाल खन्ना, हरप्रीत कौर उर्फ प्रीति निवासी मुल्लांपुर सरहिंद, चरनजीत सिंह उर्फ चन्ना व मोहिंदर कुमार दोनों निवासी भंडाल बेट, पवन कुमार सेठी और खन्ना सिटी निवासी गुरविंदर सिंह गुरी के रूप में हुई है। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि सुभानपुर थाने की पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो कार में परगट सिंह और हरप्रीत कौर नाम की महिला दोगुने पैसे का लालच देकर नकली नोट बांट रहे हैं। 
भुलत्थ के एएसपी अजय गांधी की निगरानी में एसएचओ थाना सुभानपुर और अन्य कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई। पुलिस दल ने नडाला से सुभानपुर रोड पर विशेष चेक पोस्ट बनाकर स्कॉर्पियो को चेकिंग के लिए रोका, तलाशी के दौरान पुलिस को 2000 रुपये का एक नोट बरामद हुआ। इसके अलावा 7500 रुपये की भारतीय मुद्रा, केमिकल से भरी बोतल, 20 ग्राम वजन का पाउडर का एक पैकेट, 500 और 2000 के नकली नोट बनाने प्रयुक्त होने वाला कागज बरामद हुआ।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनके गिरोह के कुछ और सदस्य भी अलग-अलग वाहनों में लोगों को नकली नोट बांट रहे हैं। पुलिस ने अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी, जिससे एक महिंद्रा मैक्सिको वाहन से चरनजीत सिंह चन्ना और महिंदर कुमार को पकड़ लिया और नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाला कागज जब्त किया। इसी तरह पुलिस ने दयालपुर फ्लाईओवर के पास एक वरना कार को भी रोककर पवन कुमार उर्फ सेठी और गुरविंदर सिंह गुरी को गिरफ्तार कर लिया और 2000 रुपये के 60 नकली नोट और 500 रुपये के 50 नकली नोट जब्त कर लिए। 
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना सुभानपुर में मामला दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान इस रैकेट के 11 और सदस्यों की संलिप्तता सामने आई है और इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है।
विस्तार
पंजाब की कपूरथला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकली मुद्रा छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। वहीं विशेष ऑपरेशन के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार भी किया। वहीं 2000 और 500 रुपये के नकली नोट के रूप में 1.47 लाख रुपये की राशि बरामद की है। पुलिस ने नकली नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाले रसायनयुक्त कागज के 30 पैकेट, रसायन और रंगों से भरी बोतलें और रासायनिक पाउडर के पैकेट और नकली मुद्रा को वितरित करने वाले तीन वाहनों को जब्त किया है।
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परगट सिंह निवासी राजेवाल खन्ना, हरप्रीत कौर उर्फ प्रीति निवासी मुल्लांपुर सरहिंद, चरनजीत सिंह उर्फ चन्ना व मोहिंदर कुमार दोनों निवासी भंडाल बेट, पवन कुमार सेठी और खन्ना सिटी निवासी गुरविंदर सिंह गुरी के रूप में हुई है। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि सुभानपुर थाने की पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो कार में परगट सिंह और हरप्रीत कौर नाम की महिला दोगुने पैसे का लालच देकर नकली नोट बांट रहे हैं। 
भुलत्थ के एएसपी अजय गांधी की निगरानी में एसएचओ थाना सुभानपुर और अन्य कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई। पुलिस दल ने नडाला से सुभानपुर रोड पर विशेष चेक पोस्ट बनाकर स्कॉर्पियो को चेकिंग के लिए रोका, तलाशी के दौरान पुलिस को 2000 रुपये का एक नोट बरामद हुआ। इसके अलावा 7500 रुपये की भारतीय मुद्रा, केमिकल से भरी बोतल, 20 ग्राम वजन का पाउडर का एक पैकेट, 500 और 2000 के नकली नोट बनाने प्रयुक्त होने वाला कागज बरामद हुआ।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनके गिरोह के कुछ और सदस्य भी अलग-अलग वाहनों में लोगों को नकली नोट बांट रहे हैं। पुलिस ने अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी, जिससे एक महिंद्रा मैक्सिको वाहन से चरनजीत सिंह चन्ना और महिंदर कुमार को पकड़ लिया और नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाला कागज जब्त किया। इसी तरह पुलिस ने दयालपुर फ्लाईओवर के पास एक वरना कार को भी रोककर पवन कुमार उर्फ सेठी और गुरविंदर सिंह गुरी को गिरफ्तार कर लिया और 2000 रुपये के 60 नकली नोट और 500 रुपये के 50 नकली नोट जब्त कर लिए। 
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना सुभानपुर में मामला दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान इस रैकेट के 11 और सदस्यों की संलिप्तता सामने आई है और इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Kapurthala ,Punjab ,India ,Mullanpur ,Mexico ,Czech Republic ,Subhanpur ,Uttar Pradesh ,Czech ,Rajewal Khanna ,Ajay Gandhi ,Gurvinder Singh Guri ,Kumar Sethi ,Harpreet Kaur ,Charanjit Singh ,Mahinder Kumar ,Pargat Singh ,Mohinder Kumar , ,Special Operation ,Bndal Bet ,Wind Kumar Sethi ,Khanna City ,Subhanpur Road ,Special Czech Post ,Wind Kumar ,கபுர்தலா ,பஞ்சாப் ,இந்தியா ,முல்லன்பூர் ,மெக்ஸிகோ ,செக் குடியரசு ,சுபன்பூர் ,உத்தர் பிரதேஷ் ,செக் ,அஜய காந்தி ,குமார் சேதி ,ஹார்பிரீத் காயார் ,சரஞ்சித் சிங் ,மஹிந்தர் குமார் ,பார்கட் சிங் ,மொிந்தேர் குமார் ,சிறப்பு செயல்பாடு ,கண்ணா நகரம் ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.