vimarsana.com


मनोरंजन जगत में बीते कई दिनों से हलचल बनी हुई है इस बीच कोलकाता पॉर्न रैकेट केस में अरेस्ट नैंसी भाभी की भूमिका से जानी जाने वाली एक्ट्रेस नंदिता दत्ता एवं उसके मित्रों ने पुलिस पूछताछ में कई हैरान करने वाले राज का खुलासा किया है। इस केस में पुलिस ने अभी तक कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार की है। इनमें नंदिता दत्ता के अतिरिक्त फोटोग्राफर मैनाक घोष, फोटोग्राफर शुभंकर दे तथा अभिनेता स्नेहाशीष बल सम्मिलित हैं।
बता दें कि कोलकाता में अश्लील मूवीज शूट करने तथा उसे पोर्न पोर्टल्स पर अपलोड करने के आरोप में इन सभी को हिरासत में लिया गया था। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और जाने माने कारोबारी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के केस के पश्चात् कोलकाता में भी डर्टी फिल्म बनाने के मामले का यह बड़ा खुलासा था। अपराधी मॉडल्स ने आरोप लगाया था कि नंदिता दत्ता राज कुंद्रा के ऐप के लिए काम कर चुकी हैं तथा उसके लिए काम करती थी, मगर नंदित्ता दत्ता ने पुलिस पूछताछ में इसे मानने से मना किया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने 26 जुलाई को न्यू टाउन के एक होटल में फोटोशूट कराया था तथा एक युवती को अश्लील मूवीज बनाने के लिए बाध्य किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा की अश्लील फोटो उनके ऐप में अपलोड कर दी गई थी। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने अभी तक उस साइट के बारे में अपना मुंह नहीं खोला है, जिस पर ये वीडियो अपलोड किए गए थे। पुलिस इनका पता लगाने की कोशिश कर रही है। बारासात अदालत में पेश करने के पहले मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में नंदिता दत्ता ने कहा कि यह एक सामान्य अश्लील शूट था, पोर्नोग्राफी नहीं थी तथा अश्लील शूट करना कोई अश्लीलता नहीं है। वही नंदिता ने यह भी दावा किया कि उनका शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा से कोई ताल्लुक नहीं था, जो मुंबई में एक पोर्न स्कैंडल में पकड़े गए थे।

Related Keywords

Kolkata ,West Bengal ,India ,Mumbai ,Maharashtra ,Barasat ,Nandita Dutta Raj Kundra ,Anandita Dutta ,Raj Kundra ,Shilpa Shetty ,Hotel In Photoshoot ,Actress Nandita Dutta ,Post Kolkata ,New Town ,His App ,His Shilpa Shetty ,Porn Scandal ,கொல்கத்தா ,மேற்கு பெங்கல் ,இந்தியா ,மும்பை ,மகாராஷ்டிரா ,பராசத் ,நந்திதா தத்தா ,ராஜ் குந்த்ரா ,ஷில்பா ஷெட்டி ,புதியது நகரம் ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.