vimarsana.com

Card image cap


राहुल बोले-संसद का समय अब बर्बाद न करे सरकार, इन मुद्दों पर चर्चा की मांग
पुनः संशोधित गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (11:01 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद नहीं चलने देने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सदन में किसान, महंगाई और पेगासस की बात होनी चाहिए और समय बर्बाद नही किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद लोकतंत्र की बुनियाद है और इसमें समय बर्बाद किए बिना जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने का सरकार को अवसर देना चाहिए।
राहुल ने ट्वीट किया 'हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात।'
हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें।
मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही।
संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2021
उल्लेखनीय है कि पेगासस जासूसी कांड समेत कई मामलों पर संसद में विपक्ष का हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वजह से लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही ठीक तरह से नहीं चल पा रही है। विपक्ष पेगासस मामले में चर्चा की मांग पर अड़ा है भाजपा इस मामले को मनगढ़ंत बता रही है।
सम्बंधित जानकारी

Related Keywords

New Delhi , Delhi , India , Rahul Gandhi , , East Congress , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , ராகுல் காந்தி , கிழக்கு காங்கிரஸ் ,

© 2024 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.