टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम मुंबई से वापस मौदाहा जा रही है. मायके से जाते वक्त सबा काफी भावुक हो जाती है और उनकी अम्मी भी इमोशनल हो जाती है. | टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम मुंबई से वापस मौदाहा जा रही है. मायके से जाते वक्त सबा काफी भावुक हो जाती है और उनकी अम्मी भी इमोशनल हो जाती है. सनी के साथ सबा ट्रेन में सफर करती है और दोनों वक्त काटने के लिए लूडो खेलते है. इसमें सबा, सनी से जीत जाती है. सबा बताती है कि इस समय वहां बन्दरों ने बहुत आतंक मचाया हुआ है और इस वजह से वो छत का दरवाजा बन्द रखते है. सनी से सबा कहती है कि देखो आप कितने देर बाहर थे तब भी मैंने आपको कॉल नहीं किया. आपको मैं कितना स्पेस दे रही हूं. सनी कहते है कि तुम्हें पता था कि मैं काम से गया हूं. अगर मैं दोस्तों के साथ गया होता तो तुम फोन कर चुकी होती. सबा के इस ब्लॉग पर 1.1 व्यूज आ गए है और ये बढ़ ही रहा है.