vimarsana.com


खास बातें
आर माधवन ने किया शिल्पा का समर्थन
पहले भी मिला बॉलीवुड से सपोर्ट
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया और अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी के बारे में बात की. अपने लंबे बयान में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि झूठी बातों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. बयान पोस्ट करने के तुरंत बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के साथियों का साथ मिला. साथ ही उनकी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने भी उनके लिए प्यार भरा संदेश भेजा. 
बहन शमिता ने भेजा संदेश
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने खुलकर अपनी बहन का स्पोर्ट किया है. अपने प्यार भरे संदेश में शमिता शेट्टी ने लिखा, 'आई लव यू मुंकी और आपके साथ हमेशा रहूंगी, हमेशा हर अच्छे-बुरे वक्त में आपका साथ दूंगी.' इससे ये साफ हो गया है कि शिल्पा शेट्टी का परिवार इस बुरे वक्त में उनके साथ खड़ा है. 
आर माधवन ने किया शिल्पा का समर्थन
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को परिवार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से भी सपोर्ट मिल रहा है. अब एक्टर आर माधवन (R Madhvan) ने भी अपना समर्थन दिखाते हुए लिखा, 'आप सबसे मजबूत लोगों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस चुनौती को भी शान और गरिमा से पार कर लेंगी. हमारी दुआएं हमेशा आपके और आपके परिवार के साथ हैं.' शिल्पा के साथ इस मुश्किल वक्त में उनके दोस्त आर माधवन भी खड़े हैं. 
 

Related Keywords

New Delhi ,Delhi ,India ,Hansal Mehta ,Richa Chadha ,Raj Kundra ,Shilpa Shetty ,Shamita Shetty , ,Actress Shilpa Shetty ,Frank Her ,Love United Kingdom ,Support Shilpa Shetty ,Director Hansal Mehta ,Actress Richa Chadha ,Her View ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,ரிச்சா சதா ,ராஜ் குந்த்ரா ,ஷில்பா ஷெட்டி ,நடிகை ஷில்பா ஷெட்டி ,காதல் ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் ,நடிகை ரிச்சா சதா ,அவள் பார்வை ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.