vimarsana.com


हिंदी न्यूज़   ›   करियर  â€º  UPTET : CTET की तरह यूपी टीईटी भी हुआ आजीवन मान्य, नोटिफिकेशन जारी
UPTET : CTET की तरह यूपी टीईटी भी हुआ आजीवन मान्य, नोटिफिकेशन जारी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजPublished By: Pankaj Vijay
Tue, 13 Jul 2021 10:06 AM
UPTET : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के आजीवन मान्य के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी  ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। सचिव संजय कुमार उपाध्याय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एनसीटीई के 9 जून 2021 के अनुसार 11 फरवरी 2011 के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता अब पांच वर्ष की जगह आजीवन मान्य कर दिया गया है। 
16 जून को प्रदेश सरकार ने  शासनादेश जारी करके  टीईटी प्रमाण पत्र को आजीवन मान्य घोषित कर दिया गया था। इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सचिव ने सभी संबंधित को सूचना दे दी है।
 
अभी तक यूपी में टीईटी प्रमाणपत्र पांच वर्ष के लिए मान्य होता रहा है। प्राइमरी व जूनियर स्कूलों यानी कक्षा एक से आठ तक पढ़ाने के लिए टीईटी अनिवार्य होता है। यह सिर्फ पात्रता परीक्षा है।
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत टीईटी की शुरुआत 2011 से हुई। शुरुआत में यह तीन वर्ष के लिए ही मान्य था।
पात्रता आजीवन रहने पर अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा में बैठने से मुक्ति मिलेगी और आवेदन शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। वहीं परीक्षा इंतजामों पर खर्च से भी निजात मिलेगी। अगले वर्ष से इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा और टीईटी में अभ्यर्थियों की संख्या घटने लगेगी। 
डीएलएड (बीटीसी) की प्रवेश परीक्षा पुराने पैटर्न पर कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस निर्देश से प्रदेश में टीईटी पास आठ से 10 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा।
यूपीटीईटी के नए नोटिफिकेशन का इंतजार 
आपको बता दें कि यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन 11 मई को आऩा था। लेकिन ये जारी नहीं हुआ। 
पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होना था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Uttar Pradesh ,India ,Sanjay Kumar ,Junior ,Secretary Sanjay Kumar ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,சஞ்சய் குமார் ,ஜூனியர் ,செயலாளர் சஞ்சய் குமார் ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.