struggling financial crisis woman gave her child to sister in law dhanbad jharkhand villagers accused sell know matter
Dhanbad News: आर्थिक तंगी से जूझ रही मां ने भाभी को दे दिया अपना जिगर का टुकड़ा, ग्रामीणों ने लगाया बेचने का आरोप
Ruchir Shukla | Lipi | Updated: 04 Jul 2021, 12:25:00 PM
Subscribe
Jharkhand News: प्रीति ने कहा कि हमारी भाभी के कोई संतान नहीं है और हमारे दो बच्चे हैं। ठीक से बच्चों को पालन-पोषण हो इसलिए एक बच्चे को अपने पास रखने और एक को अपनी भाभी को देने का फैसला लिया। प्रीति ने कहा कि घर वालों ने पूरा लिखा-पढ़ी के साथ बच्चे को अपनी भाभी को सौंपा है।
कन्हैया पांडेय, धनबाद
आर्थिक तंगी से जूझ रही एक मां ने आखिरकार अपनी ममता का न्यौछावर कर दिया। जिस मां ने 9 महीने अपने गर्भ में बच्चे को रखा और फिर जन्म दिया। अब गरीबी के चलते वह अपने जिगर के टुकड़े को दूसरे को देने को मजबूर हो गई। मामला निरसा के मडवा पंचायत का है, जहां रहने वाली प्रीति देवी अपना बच्चा अपनी भाभी को देने के लिए मजबूर हो गईं। हालांकि, ग्रामीणों ने आरोप ने महिला पर बच्चे को बेचने का आरोप लगाया। जिसको लेकर बैठक हुई, लेकिन वहां भी प्रीति ने अपनी आर्थिक स्थिति का ही जिक्र किया।
बच्चे की मां ने बताया आखिर क्यों उठाया ये कदम
प्रीति ने बताया कि कच्ची उम्र में उसकी शादी करा दी गई थी और उसके दो बेटा भी हुए। पति घर में कुछ खर्च नहीं देता। जिसके कारण बच्चों की सही ढंग से परवरिश नहीं कर पा रही थी। ऐसे में प्रीति अपने दिल पर पत्थर रखते हुए कालीमंडा की रहने वाली अपनी भाभी को बीती रात अपने जिगर का टुकड़ा सौंप दिया। उन्होंने कहा कि मैंने ये कदम यह सोच कर उठाया कि उनके यहां बच्चे का लालन-पालन सही से होगा।
ग्रामीणों ने उठाए महिला के दावों पर सवाल
प्रीति ने कहा कि हमारी भाभी के कोई संतान नहीं है और हमारे दो बच्चे हैं। ठीक से बच्चों को पालन-पोषण हो इसलिए एक बच्चे को अपने पास रखने और एक को अपनी भाभी को देने का फैसला लिया। प्रीति ने कहा कि घर वालों ने पूरा लिखा-पढ़ी के साथ बच्चे को अपनी भाभी को सौंपा है। हालांकि, जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इस पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि अगर बच्चा देना ही था तो ग्रामीणों की उपस्थिति में या जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देना चाहिए था।
Jharkhand News : धनबाद में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बनाकर लूट
पंचायत के मुखिया ने मामले में क्या कहा जानिए
ग्रामीणों का कहना है कि प्रीति ने शायद अपने बच्चे को बेच दिया है। हम सभी को यह भी डर है कि कहीं हमारे बच्चे को भी न बेच दें। इसी को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, मंडवा पंचायत के मुखिया संजय महत्व ने बताया कि प्रीति काफी गरीब है और उसका पति घर में तनिक भी देख-रेख नहीं करता। जिसके कारण प्रीति अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए ये कदम उठाया। इस बीच ग्रामीणों के साथ एक बैठक रखी गई है, जिसमें इस पर आगे को फैसला होने की उम्मीद है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें