The Jharkhand government is distributing the shroud for free, the BJP commented then JMM Counterattacked: कोरोना से हो रही मरीजों की मौत को देखते हुए झारखंड सरकार लोगों को अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त कफन उपलब्ध करा रही है। इस बीच सरकार की इस पहल पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने मुफ्त कफन के लिए सोरेन सरकार पर निशाना साधा है।