jharkhand targeted rice fellow scam, jharkhand trfa scam, cmo jharkhand : मुख्यमंत्री सचिवालय ने कृषि विभाग की टारगेटेड राइस फेलो स्कीम (टरफा) की जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में सिल्ली के मयंकभूषण ने टरफा योजना में गड़बड़ी की शिकायत की थी. | रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय ने कृषि विभाग की टारगेटेड राइस फेलो स्कीम (टरफा) की जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में सिल्ली के मयंकभूषण ने टरफा योजना में गड़बड़ी की शिकायत की थी. इसके आलोक में सचिवालय के अवर सचिव राममूर्ति सिंह ने विभागीय सचिव को जांच कराने को कहा है.