राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र में खुदकुशी और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शनिवार को एक सिविल इंजीनियर ने पत्नी के साथ जहर पी लिया। साथ ही, बेटे और बेटी का टाइल्स कटर से गला काट दिया। घटना में इंजीनियर और बेटे की मौत हो गई है। वहीं, बेटी और पत्नी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति भी नाजुक है। घटना के पीछे आर्थिक तंगी का कारण सामने आ रहा है। | Troubled by financial crisis in Misrod, civil engineer drank poison with his wife, son and daughter cut their throats with tiles cutter, two died