vimarsana.com


वॉट्सऐप से जल्द जुड़ेंगे कई और फीचर
यूजर्स को रिझाने की वॉट्सऐप की कोशिशें तेज
नई दिल्ली।
WhatsApp View Once Feature For Web Users: दुनिया की जानी-मानी इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में व्यू वंस फीचर पेश किया है। वॉट्सऐप का यह फीचर फिलहाल Android बीटा यूजर्स के लिए आया है। इस फीचर की बदौलत यूजर्स ऐसे मेसेज, वीडियो और फोटो भेज पाएंगे जो कि दूसरे यूजर्स द्वारा एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे। वॉट्सऐप के व्यू वंस फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि मैसेज एक बार देखने के बाद खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-
फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए
ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी यह फीचर आएगा। हाल ही में फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप ने वेब और डेस्कटॉप वर्जन के लिए व्यू वंस फीचर रोल आउट कर दिया है। यूजर्स वॉट्सऐप वेब या प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए नया वर्जन 2.2126.11 में व्यू वंस फीचर पा सकते हैं। इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर आपको अपने वेब या डेस्कटॉप क्लाइंट पर यह फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
क्या फायदा?
व्यू वंस फीचर यूजर्स को Snapchat जैसे गायब होने वाले मेसेज भेजने देता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके भेजे गए फोटो और वीडियो दूसरे यूजर्स द्वारा एक बार ओपन करने के बाद गायब हो जाते हैं। अगर यह फीचर आपके अकाउंट पर पहले ही उपलब्ध है तो मीडिया भेजते समय आपको व्यू वंस बटन नजर आएगा। अगर WhatsApp के इस फीचर के साथ स्क्रीनशॉट डिटेक्शन अलर्ट नहीं मिलता है तो व्यू वंस द्वारा भेजे गए कंटेंट को सेंडर की बिना जानकारी के सेव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
कई नए फीचर्स जल्द
व्यू वंस के अलावा वॉट्सऐप ज्यादा वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया आर्काइव फीचर भी ला रही है। यह फीचर साफ करता है कि जब आपको किसी आर्किड चैट से भेजे गए मेसेज की नोटिफिकेशन मिलेगी। यह मेसेज आर्काइव में रहता है। यूजर्स अपने पुराने आर्काइव को एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स से भी रिस्टोर कर सकते हैं। न्यू आर्काइव फीचर को भी धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में यह अधिक लोगों तक पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें-

Related Keywords

New Delhi ,Delhi ,India , ,Desi The Company ,Instant Messaging App Votsaep ,Instant Messaging App ,New Features ,Her Old ,Votsaep Settings ,Votsaep Privacy Policy ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,உடனடி செய்தி அனுப்புதல் செயலி ,புதியது அம்சங்கள் ,அவள் பழையது ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.