खूंटी के दशम फॉल के समीप स्थित रीमिक्स फॉल में घूमने आये रांची के दो युवक डूब गये. नहाने के दौरान हुई घटना के बाद मंगलवार को NDRF की टीम ने दोनों युवकों के शव को फॉल से बाहर निकाला है. | Jharkhand News (खूंटी) : खूंटी जिला अंतर्गत दशम फॉल के समीप स्थित रीमिक्स फॉल में डूबने से रांची के दो युवकों की मौत हो गयी. मंगलवार को NDRF की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों के शव को तलाश कर बाहर निकाला गया. पुल
रामगढ़ के गोला में आपसी विवाद ने एक नवविवाहिता का घर उजाड़ दिया. शादी के एक साल भी नहीं हुए और नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पति भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. | Jharkhand Crime News (राजकुमार, गोला, रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थानाक्षेत्र के सुतरी गांव में मंगलवार की सुबह एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि उसके पति ने जहर खाकर जान देने की कोशिश क
साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने संतोष कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, खूबलाल साव ने 12 अगस्त को दर्ज करायी थी प्राथमिकी | चंदवारा : पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक युवक संतोष कुमार (पिता गाजी साव, भोंडो निवासी) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि संतोष के खिलाफ भोंडो निवासी खूबलाल साव (पिता हीरामण साव, भोंडो निवासी) ने 12 अगस्त को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
झारखंड के हजारीबाग में मोटर ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन हुआ. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा व रामगढ़ के अलावा अन्य जिले के लोग मोटर चालन में प्रशिक्षण ले सकेंगे. | हजारीबाग : हजारीबाग में झारखंड मोटर ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, अति विशिष्ठ आरटीओ छोटानागपुर रवि राज शर्मा व विशिष्ट अतिथि डीटीओ विजय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि
पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कालापहाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अंगेश कुमार मेहता की प्रतिमा का अनावरण हुआ. प्रतिमा का अनावरण एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान शहीद अंगेश की पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी, वहीं अन्य परिजनों के आंखें भी नम रही. | Jharkhand News (हैदरनगर, पलामू) : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव निवासी जवान अंगेश कुमार मेहता उग्रवा