Srijan scam: Manorama daughter-in-law Seema surrenders, sent to jail | पटना. सीबीआइ की विशेष अदालत में गुरुवार को अरबों रुपये के गबन मामले में सृजन की आरोपित सीमा कुमारी ने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सात सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया. सृजन का यह मामला आरसी 6पी, 2018 का है, जिसमें सीबीआइ ने अनुसांधन के बाद कुल 10 अभियुक्तों के खिलाफ 31 दिसंबर, 2020 को आरोप पत्र समर्पित किया था.
Srijan scam: CBI registers another FIR, alleging embezzlement of about 100 crores | भागलपुर/पटना. सीबीआइ ने सृजन घोटाले में एक और मामला दर्ज किया है. यह मामला कल्याण विभाग के बैंक खाते से 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये गबन का है. सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बुधवार को दर्ज कराये गये नये मामले आरसी 10 (एए) 21 में बैंक ऑफ बड़ौदा की डॉ आरपी रोड शाखा, इंडियन बैंक की पटल बाबू रोड शाखा व बैंक ऑफ इंडिया की खलीफाबाग शाखा के तत्कालीन प
Srijan scam: PK Ghosh, the main accused, told the names of many people to ED, revealed many shocking secrets | पटना. राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले के मुख्य आरोपित पीके घोष को इडी ने गिरफ्तार किया था. उसे पांच दिनों की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गयी थी. 17 अगस्त को रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे वापस जेल भेज दिया गया है, परंतु इस पूछताछ के दौरान इडी को कई बेहद महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.
Bihar Srijan scam: CBI takes over probe into Rs 1000 crore fraud
Bihar Srijan scam: CBI takes over probe into Rs 1000 crore fraud
The CBI Took Over The Investigation After The Bihar Government Referred The Case To It. According To The Norms, The Agency Re-registers The FIRs Of The State Police But Is Free To Come Out With Its Conclusion Which Is Summed Up In Its Final Report a Charge Sheet Or A Closure Report. PTI | Updated on: 26 Aug 2017, 04:04:55 PM
New Delhi:
The CBI has taken over the probe into the Srijan scam in Bihar, in which government funds worth about Rs 1,000 crore were allegedly diverted to the accounts of a non-government organisation.