Queen OF Saba, per celebrare il loro ritorno sui palchi in giro per l’Italia, liberano il singolo “Come mi Vuoi tu”, in radio e in digitale dal 12 aprile. .
कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बनी फिल्म ''शेरशाह'' को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था। वहीं एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने विक्रम की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया था, लेकिन अब फिल्म मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। एक कश्मीरी जर्नलिस्ट ने इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। कश्मीरी जर्नलिस्
एक्ट्रेस राधिका मदान और सनी कौशल की फिल्म ''शिद्दत'' 1 अक्तूबर 2021 को रिलीज हो रही है। फिल्म स्टार्स जमकर ''शिद्दत'' की प्रमोशन कर रहे हैं। बीते दिन यानि बुधवार को फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई स्टार्स ने शिरक्त की।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स केस सामने आने पर एनसीबी लगातार इसकी जांच कर रही है। ड्रग्स केस में कई स्टार्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। एनसीबी अब तक कई स्टार्स से इस मामले में पूछताछ भी कर चुकी है। अब हाल ही में एनसीबी ने एक्टर अरमान कोहली के घर छापेमारी की है। इसके साथ एनसीबी ने पूछताछ के लिए एक्टर को हिरासत में ले लिया है।
एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में करीना ने वीकेंड पर अपनी गर्लगैंग मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, मल्लिका भट्ट और बहन करिश्मा कपूर के साथ घर में पार्टी की, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।