7th pay commission|Salary Increment| DA Increase| Salary Increment in July|Todays Meeting| | लंबे समय से महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) की बाट जोह रहे केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज महंगाई भत्ता और डियरनेस रिलीफ को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि डीए और डीआर बढ़ने के फैसले पर मुहर लग सकती है. ऐसा हो जाता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. वहीं पेंशनर्स की भी चांदी हो जाए