Shashti shradh 2022: पितृपक्ष में जो षष्ठी तिथि को श्राद्धकर्म संपन्न करता है उसकी पूजा देवता लोग करते हैं। षष्ठी अर्थात छठ तिथि के श्राद्ध में घर पर ही कैसे करते हैं तर्पण और पिंडदान जानिए सरल विधि। जल से तृप्त करने की क्रिया को तर्पण कहते हैं। चावल से बने पिंड का दान करने से पितर लंबे समय तक संतुष्ट रहते हैं। - Kaise kare Pitru tarpan and pind daan
Shashti Saptami shradh 2022: 10 सितंबर 2022 से श्राद्ध प्रारंभ हो गए हैं। कई लोगों को श्राद्ध की तिथियों को लेकर भ्रम रहता है कि वे अपने दिवंगतों का कब श्राद्ध करें। दरअसल पंचांग भेद और तिथि के प्रारंभ एवं अंत के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है। आओ जानते हैं कि षष्ठी और सप्तमी का श्राद्ध कब किया जाएगा। - When is Shashti And Saptami Tithi Shradh date and time