हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 25 हजार 951 लोगों को वैक्सीन की डोज लगेगी। सरकार ने प्रदेश में 266 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। इन सभी का स्लॉट 12 जून को बुक किया गया है। अब सभी सेशन एक दिन पहले बुक किए जाएंगे। सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार की ओर से खरीदी गई वैक्सीन की खेप हिमाचल पहुंच गई है।
जयराम कैबिनेट के फैसले के बाद सोमवार सुबह छह बजे से हिमाचल प्रदेश में बसों का संचालन शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (एचआरटीसी) कुल 4000 में से पहले दिन 1004 रूटों पर ही अपनी बसों का दिन-रात संचालन करेगा। कोरोना कर्फ्यू की बंदिश परिवहन सेवा पर लागू नहीं होगी। सवारियों की डिमांड के अनुसार रूटों की संख्या में निगम इजाफा करेगा।
पहले से ही राज्य पर 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, ऊपर से अब प्रदेश सरकार इसी माह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एक हजार करोड़ रुपये और कर्ज लेगी। विकास कार्यों पर यह पैसा खर्च होगा।
ख़बर सुनें
13050 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व विख्यात पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खुल गया। पर्यटक सोमवार से रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे। पर्यटक अब अटल टनल रोहतांग के साथ रोहतांग दर्रे की बर्फीली वादियों का भी आनंद ले सकेंगे। हालांकि प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल स्थानीय टैक्सियों को ही एसडीएम कार्यालय से परमिट लेकर रोहतांग जाने दिया जाएगा। एनजीटी के नि
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार ने सीएचसी, सिविल और जोनल अस्पतालों में पीडियाट्रिक्स और गायनी विशेषज्ञ तैनात करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने मेडिकल कॉलेजों से बच्चों के अतिरिक्त डॉक्टरों की रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही जो स्टाफ पहले से सीएचसी, सिविल और जोनल अस्पतालों में तैनात है, उसे वहीं रखने के आदेश दिए हैं।