Documents of 121 rebellions made public, now see the history present in Bihar archives sitting at home | शशिभूषण कुंवर, पटना. अगर आपको 1857 के गदर या ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बिहार-झारखंड हुए विद्रोह के बारे में विस्तार से जानना है, तो यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा. बिहार राज्य अभिलेखागार ने 1832 से 1916 तक बिहार-झारखंड में ब्रिटिश हुकूमत के हुए विरोध के दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया है.