पहले से ही कई तरह की मुसीबतों में फंसी अमेजन और वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। सरकार ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) डेवलप करने का प्लान ई-कॉमर्स मार्केट में एकाधिकार खत्म करने के लिए बनाया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह बात कही। | How Open Network For Digital Commerce, a UPI of e-commerce space, will end Amazon-Walmart monopoly in the e-commerce space