vimarsana.com

Latest Breaking News On - Karnal lathi charge - Page 1 : vimarsana.com

karnal lathi charge haryana cm manohar lal khattar summons officials as farmers union call bharat bandh on september 25 smb | 25 सितंबर को भारत बंद, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को किया तलब

Karnal Lathi Charge Haryana Government Manohar Lal Khattar Samyukta Kisan Morcha Bharat Band | Karnal Lathi Charge करनाल में प्रदर्शनकारी किसानों के ऊपर की गई पुलिस की कार्रवाई को लेकर हरियाणा और केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने भी करनाल हिंसा के बाद भारत बंद का ऐलान कर दिया है. इसी के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अधिकारियों को तलब किया है.

करनाल में हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच करवाए सरकार: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार करनाल में हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच करवाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को लठतंत्र में बदलने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इस बात की जांच होनी चाहिए कि करनाल में अधिकारी, किस अधिकार के तहत पुलिसवालों को किसानों के सिर पर वार करने के आदेश दे रहे थे। क्योंकि ये पुलिस का अधिकार क्षेत्र है, ऐसे आदेश तो किसी भी परिस

Police lathi charge on farmer protesters who occupied Karnal toll plaza in Haryana | Haryana: Karnal में रोड जाम कर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल

बीजेपी (BJP) की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा (Haryana) में करनाल (Karnal) की तरफ जा रहे किसानों ने शनिवार को एक टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया. जिसके बाद रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज (Lathi Charge) किया.

Farmers Protests | करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज, योगेंद्र यादव ने की SDM को बर्खास्त करने की मांग | Reactions On Lathi Charge On Farmers In Haryana s Karnal

Farmers Protests: योगेंद्र यादव ने करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है. Yogendra Yadav has demanded the dismissal of the SDM who ordered lathi charge on the farmers in Karnal.

करनाल लाठीचार्ज: हरियाणा में जाम किए राजमार्ग खुले, लोगों ने ली राहत की सांस

करनाल लाठीचार्ज के बाद जाम किए राजमार्गों को किसानों ने खोलना शुरु कर दिया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद किसानों के करीब 5 से 6 घंटे तक रोडों को जाम रखा। जिससे वाहनों की लंबी-लंबी लाईनें लग गई। जाम के दौरान किसानों ने किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया। पूरी तरह

© 2024 Vimarsana

vimarsana © 2020. All Rights Reserved.