दिल्ली की एक अदालत ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता
की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी। इसके बाद कविता ने अदालत को पत्र
लिखकर कहा कि विपक्षी दल न्यायपालिका की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं।
यह बात मुख्यमंत्री ने नादौन बस स्टैंड के पास स्थित खरीड़ी मैदान में 80 करोड़ की लागत से चल रहे इंडोर स्टेडियम के व अन्य निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।
कांग्रेस ने उत्तर और दक्षिण गोवा के संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों
की सूची जारी की। साथ ही मध्य प्रदेश के मुरैना, खंडवा और ग्वालियर और दादर एवं नगर हवेली (एसटी) के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।गोवा से
मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को लोकसभा चुनाव के लिए
उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया है।
खास बात यह है कि जिन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आगे हैं, उनमें ज्यादातर जगहों पर बढ़त का अंतर 10 से 20 हजार ही है। विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखा जाए तो बीजेपी की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। कांग्रेस जहां खाता खोलने के लिए मशक्कत कर रही है। वहीं राजस्थान के ज्यादातर राजनीतिक विश्लेषक भी यह मानते हैं कि इस बार बीजेपी को सभी 25 सीटों पर जीत मिलना मुश्किल है। कई जगह राजनीतिक समीकरण बिगड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चूरू में भाजपा उम्मीदवार
देवेंद्र झाझरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा राजस्थान
पराक्रम और परिश्रम की धरती है।ये वीर बेटों को जन्म देने वाली
वीर-वीरांगना माताओं की पवित्र भूमि है।