Honor ने Magic 3 Series और Honor X20 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने Honor Watch GS 3 स्मार्ट वॉच भी पेश किया है। Honor Magic 3 Series में तीन स्मार्टफोन- Magic 3, Magic 3 Pro और Magic 3 Pro+ आते हैं। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ आते हैं। वहीं, Honor X20 5G को MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।