Limca Book Of Records: लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स ने भारत में कोविड-19 वॉरियर्स को सम्मान दिया है। कोका कोला ने प्रेरणा के 30 वर्षों का जश्न मनाया मनाया है। यह साल भारत में लिम्का ब्रैंड की स्थापना का 50वां उल्लेखनीय साल भी है। इस एडिशन में कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर डटे लोगों के कभी हार न मानने वाले जज्बे को सलाम किया गया है।