Kaun Banega Crorepati : कौन बनेगा करोड़पति-13 (KBC-13) एक बार 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस बार रांची से करीब 16 किलोमीटर दूर नगड़ी गांव के रहने वाले ज्ञान राज पहले कंटेस्टेंट (KBC Contestant Gyan Raj) के तौर पर हॉट सीट पर बिग बी के साथ बैठे दिखेंगे। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से खास बातचीत में ज्ञानराज ने खोले अपनी जिंदगी के राज और शेयर किया केबीसी का अनुभव.