पिछले कुछ सालों में नए स्टार्टअप की डिमांड बढ़ी है। हर सेक्टर में नए स्टार्टअप की शुरुआत हो रही है। कई युवा इस फील्ड में आ रहे हैं। हालांकि एक दिक्कत भी है। जो स्टार्टअप छोटे होते हैं या जिनका बजट कम होता है, उन्हें खुद को इस्टैब्लिश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई लोगों को स्टार्टअप शुरू करने के बाद सही मार्केट नहीं मिल पाता है और उन्हें अपना कारोबार समेटना भी पड़ता है। | Abhinav of Jabalpur started a startup to promote small business with a friend, turnover of 40 lakh rupees in the first year itself