news for engineering students, engineering lateral entry admission 2021, BTech Lateral Entry, aicte news in hindi लेटरल इंट्री के माध्यम से बीटेक/बीइ में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी भी अब बीच में ब्रांच बदल सकते हैं. कई विद्यार्थी विभिन्न ब्रांच में लेटरल इंट्री की मांग कर रहे थे. जिसके बाद एआइसीटीइ ने आज इसकी स्वीकृति दे दी है. BTech Lateral Entry courses | AICTE Lateral Entry news रांची : इंजीनियरिंग कॉलेजों में लेटरल इंट्री के माध्यम से बीटेक/बीइ में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी अब बीच में भी ब्रांच बदल सकते हैं. एआइसीटीइ के सलाहकार प्रो दिलीप एन मालखेड़े के अनुसार कई विद्यार्थी विभिन्न ब्रांच में लेटरल इंट्री की मांग कर रहे थे. इसके बाद एआइसीटीइ कार्यकारिणी समिति ने बैठक कर स्वीकृति प्रदान कर दी.