222 New Corona Cases Found In Uttar Pradesh. - यूपी: बीते 24 घंटे में 222 नए कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3165 : vimarsana.com

222 New Corona Cases Found In Uttar Pradesh. - यूपी: बीते 24 घंटे में 222 नए कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3165


ख़बर सुनें
प्रदेश में 222 नए मरीज मिले हैं और 169 डिस्चार्ज हुए। चार दिन बाद मृतकों का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। रविवार को 45 लोगों की मौत बताई जा रही है। एक्टिव केसों की संख्या 3165 है। प्रदेश में कोरोना वायरस का असर लगातार कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में 2,77, 890 लोगों की जांच की गई। अब तक कुल 5 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।
इसमें करीब 17 लाख पांच हजार 596 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रविवार को 222 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें लखनऊ में 23, प्रयागराज में 11, वाराणसी में 15, मेरठ में नौ, मुजफ्फरनगर में 10, कानपुर नगर में 17 और गोंडा में 14 लोग शामिल हैं। अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के 22 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला।
बढ़ी चिंता : 45 लोगों गंवाई जान
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में चार दिन बाद मौत का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। अब तक प्रदेश में 22518 लोगों की मौत हुई है। रविवार को 45 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसमें लखनऊ में 6, प्रयागराज में 6, लखीमपुर में तीन, मथुरा में दो, कानपुर में पांच, शाहजहांपुर में चार, बाराबंकी में दो, कन्नौज में दो लोगों की मौत हुई है। अन्य जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 55 जिलों में किसी भी व्यक्ति ने जान नहीं गंवाई। 
विस्तार
प्रदेश में 222 नए मरीज मिले हैं और 169 डिस्चार्ज हुए। चार दिन बाद मृतकों का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। रविवार को 45 लोगों की मौत बताई जा रही है। एक्टिव केसों की संख्या 3165 है। प्रदेश में कोरोना वायरस का असर लगातार कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में 2,77, 890 लोगों की जांच की गई। अब तक कुल 5 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।
विज्ञापन
इसमें करीब 17 लाख पांच हजार 596 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रविवार को 222 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें लखनऊ में 23, प्रयागराज में 11, वाराणसी में 15, मेरठ में नौ, मुजफ्फरनगर में 10, कानपुर नगर में 17 और गोंडा में 14 लोग शामिल हैं। अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के 22 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला।
बढ़ी चिंता : 45 लोगों गंवाई जान
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में चार दिन बाद मौत का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। अब तक प्रदेश में 22518 लोगों की मौत हुई है। रविवार को 45 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसमें लखनऊ में 6, प्रयागराज में 6, लखीमपुर में तीन, मथुरा में दो, कानपुर में पांच, शाहजहांपुर में चार, बाराबंकी में दो, कन्नौज में दो लोगों की मौत हुई है। अन्य जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 55 जिलों में किसी भी व्यक्ति ने जान नहीं गंवाई। 
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Lucknow , Uttar Pradesh , India , Amar Ujala , , New Corona , Corona In Lucknow , Corona In Uttar Pradesh , Orona Deaths In Uttar Pradesh , Lucknow News In Hindi , Latest Lucknow News In Hindi , Lucknow Hindi Samachar , லக்னோ , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , அமர் உஜலா , புதியது கொரோனா , கொரோனா இல் லக்னோ ,

© 2024 Vimarsana