Amit Shah Arrives At Party Headquarters For The Cec Meeting

Amit Shah Arrives At Party Headquarters For The Cec Meeting - केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक : भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की


ख़बर सुनें
पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय इस बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार देर शाम पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इस बैठक में बचे उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो रही है। वहीं इस बीच भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने 4 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है। 
इस सूची के अनुसार बरुईपुर पूर्वा से चंदन मंडल को, फाल्टा से विधान परुई को, उलूबेरिया दक्षिण से पापिया अधिकारी को वहीं जगतबल्लबपुर से अनुपम घोष को टिकट मिला है।
 
बता दें कि इससे पहले भी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। इसमें बंगाल के चार फेज की सीटों और असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं। पार्टी ने रविवार को हुई बैठक में बंगाल के तीसरे चरण की 31 में से 27 और चौथे चरण की 44 में से 36 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने जा रहा है। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, छह अप्रैल को तीसरे चरण का, 10 अप्रैल को चौथे फेज का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे फेज का मतदान, 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान और दो मई को परिणाम आएंगे।
पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय इस बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार देर शाम पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इस बैठक में बचे उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो रही है। वहीं इस बीच भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने 4 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है। 
विज्ञापन
इस सूची के अनुसार बरुईपुर पूर्वा से चंदन मंडल को, फाल्टा से विधान परुई को, उलूबेरिया दक्षिण से पापिया अधिकारी को वहीं जगतबल्लबपुर से अनुपम घोष को टिकट मिला है।
 
भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की। #WestBengalElections2021pic.twitter.com/SMzyDGIbqW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
बता दें कि इससे पहले भी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। इसमें बंगाल के चार फेज की सीटों और असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं। पार्टी ने रविवार को हुई बैठक में बंगाल के तीसरे चरण की 31 में से 27 और चौथे चरण की 44 में से 36 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने जा रहा है। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, छह अप्रैल को तीसरे चरण का, 10 अप्रैल को चौथे फेज का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे फेज का मतदान, 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान और दो मई को परिणाम आएंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

, Bjp Cec Meeting Today , Bjp Cec Meet , Cec Meeting , Assembly Election 2021 , West Bengal Election , Election In West Bengal , West Bengal Election 2021 , West Bengal Assembly Election , Assembly Election In West Bengal , West Bengal Election Date , West Bengal Election Commission , West Bengal Election Date 2021 , West Bengal Assembly Election 2021 Date , West Bengal Election 2021 Schedule , पश च म ब ग ल व ध नसभ न 2021 , India News In Hindi , Latest India News Updates , ப்ஜ்ப் ஸெக் சந்தித்தல் இன்று , ப்ஜ்ப் ஸெக் சந்திக்க , ஸெக் சந்தித்தல் , மேற்கு பெங்கல் தேர்தல் , தேர்தல் இல் மேற்கு பெங்கல் , மேற்கு பெங்கல் சட்டசபை தேர்தல் , சட்டசபை தேர்தல் இல் மேற்கு பெங்கல் , மேற்கு பெங்கல் தேர்தல் தேதி , மேற்கு பெங்கல் தேர்தல் தரகு , மேற்கு பெங்கல் சட்டசபை தேர்தல் தேதி , மேற்கு பெங்கல் தேர்தல் அட்டவணை , இந்தியா செய்தி இல் இந்தி , சமீபத்தியது இந்தியா செய்தி புதுப்பிப்புகள் ,

© 2025 Vimarsana