amit shah rajnath ajit doval may participate in meeting of pm narendra modi with jammu kashmir leaders J&K: शाह, राजनाथ, डोभाल...सर्वदलीय बैठक में PM के साथ बैठेंगे केंद्र सरकार के सबसे बड़े नाम, पर एजेंडा अब भी 'सीक्रेट' Authored by Subscribe जम्मू-कश्मीर के नेताओं और पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग के दौरान केंद्र सरकार के कई बड़े चेहरों को भी बातचीत की टेबल पर बैठाया जाएगा। इस ऑल पार्टी मीटिंग को 24 जून को बुलाया गया है, जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी, अजीत डोभाल एवं अन्य (फाइल फोटो) जम्मू 24 जून को दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली सर्वदलीय बैठक में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के अलावा इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा एनएसए अजीत डोभाल और होम सेक्रेटरी अजय भल्ला बैठक में सभी नेताओं से बातचीत करेंगे। जम्मू-कश्मीर में वर्तमान के हर हालात पर केंद्र की नजर बनी हुई है और खुद होम सेक्रेटरी पल-पल की अपडेट्स ले रहे हैं। हालांकि बैठक का एजेंडा क्या है, अब तक इसपर किसी भी पार्टी या नेता को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास पर ये बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद होंगे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, होम सेक्रेटरी अजय भल्ला और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा भी बातचीत की मेज पर मौजूद होंगे। जम्मू-कश्मीर से इनका प्रतिनिधित्व जम्मू-कश्मीर के प्रतिनिधियों के रूप में प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसमें नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीपल्स डेमॉक्रेटिक पार्टी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस, जेकेएपी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में जम्मू-कश्मीर राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है। इसमें फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद के नाम हैं। इसके अलावा सज्जाद लोन, अल्ताफ बुखारी, मोहम्मद युसूफ तारिगामी, निर्मल सिंह, कविंद्र गुप्ता सरीखे नेताओं को भी बुलाया गया है। महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला तमाम नेताओं ने दी जाने की सहमति, कांग्रेस ने किया मंथन जम्मू-कश्मीर के इन नेताओं को गृह सचिव की ओर से आमंत्रण दिया गया है। महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने बैठक में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति दे दी है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने बैठक के एजेंडे को लेकर पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों गुलाम नबी आजाद व पी. चिदंबरम के साथ बातचीत की। कांग्रेस ने कहा कि बैठक के एजेंडे को लेकर सभी नेताओं से बातचीत हुई है और कांग्रेस पीएम की सर्वदलीय मीटिंग में हिस्सा लेगी। गृहमंत्री के साथ हुई थी उपराज्यपाल की हाई लेवल मीटिंग उपराज्यपाल ने पहले की बैठक, सर्वदलीय बैठक में नहीं रहेंगे मौजूद जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वर्तमान सर्वेसर्वा और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे। मनोज सिन्हा ने हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह एवं जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अफसरों के साथ दिल्ली में बैठक की थी। इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी, केंद्र सरकार के अफसर, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, सीआरपीएफ के महानिदेशक समेत कई बड़े चेहरों ने हिस्सा लिया था। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में ही 24 जून को होने वाली बैठक की पटकथा लिखी गई थी। वहीं मनोज सिन्हा ने बैठक के बाद केंद्रीय रक्षामंत्री से भी भेंट की थी। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें