टीवी के ठाकुर सज्जन सिंह उर्फ एक्टर अनुपम श्याम ओझा ने रविवार की रात (8 अगस्त) इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ठाकुर सज्जन सिंह ने 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अनुपम श्याम लंबे वक्त से वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उनका निधन हुआ। अनुपम के निधन के बाद अब उनके भाई अनुराग श्या ने उनके स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण भाई के सामने आये मुश्किल समय के बारे में खुल कर जानकारी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया है कि एक्टर आमिर खान