main page धूमधाम से हुआ अपारशक्ति खुराना की वाइफ का बेबी शावर,पार्टी में जमकर नाचीं प्रेग्नेंट आकृति 27 June, 2021 10:57:02 AM बाॅलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना के घर जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है।अपारशक्ति खुराना की वाइफ आकृति आहूजा प्रेग्नेंट हैं। कपल अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं हाल ही में एक्टर की वाइफ आकृति आहूजा का बेबी शॉवर हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इ 27 Jun, 2021 10:51 AM मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना के घर जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है।अपारशक्ति खुराना की वाइफ आकृति आहूजा प्रेग्नेंट हैं। कपल अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं हाल ही में एक्टर की वाइफ आकृति आहूजा का बेबी शॉवर हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस पार्टी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। आकृति के बेबी शॉवर की झलक अपारशक्ति के भाई और एक्टर आयुष्मान खुराना ने फैंस के साथ शेयर की है। तस्वीरों में अपारशक्ति पत्नी आकृति को प्यार से निहार रहे हैं। दोनों के सामने केक पड़ा है।
लुक की बात करें तो आकृति पीच आउटफिट में नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में प्रेग्नेंट आकृति दोस्तों और पति संग डांस करती दिख रही हैं। बेबी शावर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। अपारशक्ति खुराना ने 4 जून को पत्नी की प्रेग्रेंसी की न्यूज शेयर की थी। उन्होंने पत्नी के बेबी बंप पर किस करते हुए की तस्वीर शेयर कर लिखा था- लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमको लगा कि फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं। अपारशक्ति की आकृति से पहली मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों पहले दोस्त बने थे। फिर एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2014 में शादी कर ली।