main page Breaking: आर्ट डायरेक्टर राजू साप्ते ने किया सुसाइड 03 July, 2021 11:40:49 AM देश में इन दिनों सुसाइड के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। सुबह अखबार उठाकर देखे या टीवी न्यूज तो कोई न कोई जरूर आत्महत्या के मामले की खबर सामने आती है। ये न सिर्फ आम लोगों में ही बल्कि देश की मशहूर हस्तियों में भी रूझान चल रहा है। बीते दिनों दिल्ली में एक मॉडल में बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी थी। वहीं अब एक ओर स्टार की आत्महत्या का नया मामला सामने आया है। हाल ही में आर्ट डायरेक्टर राजू साप्ते के सुसाइड की खबर सामने आई है। 03 Jul, 2021 11:40 AM बॉलीवुड तड़का टीम. देश में इन दिनों सुसाइड के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। सुबह अखबार उठाकर देखे या टीवी न्यूज तो कोई न कोई जरूर आत्महत्या के मामले की खबर सामने आती है। ये न सिर्फ आम लोगों में ही बल्कि देश की मशहूर हस्तियों में भी रूझान चल रहा है। बीते दिनों दिल्ली में एक मॉडल में बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी थी। वहीं अब एक ओर स्टार की आत्महत्या का नया मामला सामने आया है। हाल ही में आर्ट डायरेक्टर राजू साप्ते के सुसाइड की खबर सामने आई है।
राजू साप्ते राजधानी एक्सप्रैस, मान्या द वंडर बॉय जैसी फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।